17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि थाना से पुलिस जीप चुरायी

भागलपुर: हिंदी फिल्मों में पुलिस जीप या पुलिस बाइक चोरी होने की बात तो लगभग सबों ने देखी-सुनी होगी. पर अगर आपके शहर के किसी थाने की जीप थाना के सामने से ही कोई ले उड़े, तो आप हैरत में पड़ जायेंगे. शायद आप यकीन भी न करें पर ऐसा हुआ है विश्वविद्यालय थाना के […]

भागलपुर: हिंदी फिल्मों में पुलिस जीप या पुलिस बाइक चोरी होने की बात तो लगभग सबों ने देखी-सुनी होगी. पर अगर आपके शहर के किसी थाने की जीप थाना के सामने से ही कोई ले उड़े, तो आप हैरत में पड़ जायेंगे. शायद आप यकीन भी न करें पर ऐसा हुआ है विश्वविद्यालय थाना के साथ. यहां थाना के सामने खड़ी पुलिस जीप को बुधवार शाम एक युवक चुरा ले गया. जब तक विश्वविद्यालय थाना पुलिस की नींद खुली, तब तक वह जीप लेकर सराय चौक तक पहुंच चुका था. इस घटना से पुलिस के हाथ-पैर फूलने लगे. गुलाबी ठंड में भी

थानाध्यक्ष के पसीने छूट रहे थे. थोड़ी सुकून की बात यह रही कि थाना का वायरलेस चोरी होने से बच गया. आनन-फानन में थानाध्यक्ष अनिल मिश्र ने आदमपुर व तिलकामांझी पुलिस को वायरलेस से मामले से सूचना दी.

आदमपुर की ओर भाग रहा था चोर : उधर, चोर जीप लेकर आदमपुर की ओर भाग रहा था. सराय चौक के पास उसने एक व्यक्ति को धक्का भी मार दिया. कई लोग तो पुलिस जीप के नीचे आते-आते बचे. लोगों को लगा कि चालक नशे में धुत होकर जीप चला रहा है. इससे उनका गुस्सा भड़क उठा. पुलिस की लापरवाही जान लोगों ने सराय चौक को जाम कर दिया और चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस पहले तो सच्चई बताने से कतराती रही, पर लोगों का आक्रोश देख बाद में दबी जुबान से उन्हें घटना बतायी.

यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग भौंचक्के रह गये. उधर, चोर गाड़ी लेकर आदमपुर चौक की ओर बढ़ रहा था. तपस्वी नर्सिग होम के पास उसने एक पोल में धक्का मार दिया. जीप वहीं रुक गयी. जीप का चालक यानी चोर भी जीप से उतरकर सड़क पर बैठ गया. यह सब देख लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था. देखते ही देखते कई थानों की जीप वहां पहुंच गयी. स्थिति स्पष्ट होने पर स्थानीय लोगों ने चोर की जमकर धुनाई कर दी. चोर के पकड़े जाने के बाद विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष ने राहत की सांस ली. चोर को गिरफ्तार कर आदमपुर थाना भेज दिया गया है. उसने अपना नाम विजय यादव व घर का पता सुल्तानगंज बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें