भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में इस साल छात्र संघ चुनाव होना संभव नहीं दिख रहा है. अधिकतर कॉलेजों व पीजी विभागों से मतदाता सूची उपलब्ध नहीं कराने के कारण विश्वविद्यालय ने नवंबर में चुनाव कराने के निर्णय को टाल दिया है. अब दिसंबर में चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है. वर्ष 2012 के जनवरी से ही छात्र संघ चुनाव कराने की तैयारी भागलपुर विश्वविद्यालय कर रहा है.
अब 2014 का जनवरी आने ही वाला है. डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार ने बताया कि बुधवार को स्नातकोत्तर विभागों के कुछ अध्यक्षों ने मतदाता सूची दी, लेकिन उसमें काफी त्रुटि थी. इस वजह से मतदाता सूची यह कहते हुए लौटा दी गयी कि इसे सुधार कर दिया जाये. उन्होंने सभी कॉलेजों के प्राचार्यो व विभागाध्यक्षों को शीघ्र सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची मिलने की स्थिति को देखते हुए यही लगता है कि अब दिसंबर में ही चुनाव हो पायेगा.
ज्ञात हो कि मतदाता सूची उपलब्ध कराने के लिए 14 अगस्त को ही पत्र भेज दिया गया था. 21 सितंबर तक सभी प्राचार्यो व विभागाध्यक्षों को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. उन्हें यह घोषणा करनी है कि सूची में शामिल छात्र या छात्रा पर विश्वविद्यालय, महाविद्यालय या न्यायालय द्वारा कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं हुई है, साथ ही उन पर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है. यह भी घोषित करना है कि मतदाता सूची में सम्मिलित किये गये छात्र उनके महाविद्यालय या विभाग में नामांकित हैं.