भागलपुर : होेल्डिंग टैक्स को आॅनलाइन करने को लेकर नगर निगम की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. पांच से छह वार्ड के होल्डिंग टैक्स धारकोंं का नाम व नंबर कंप्यूटर में फीड होना शेष है. उसे भी इस महीने तक पूरा कर लिया जायेगा. निगम क्षेत्र में होल्डिंग धारकों की संख्या लगभग 72 हजार है. इन सभी टैैक्स धारकोंं का नाम व नंबर कंप्यूटर में फीड किया जा रहा है.
संभावना है कि निगम ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स जमा करने की प्रक्रिया दिसंबर में शुरू कर सकता है. ऑनलाइन टैक्स जमा शुरू होने पर टैक्स की चोरी रुकेगी और नये मकान जो अभी टैक्स नहीं दे रहे हैं उसका भी नाम व पता चल पायेगा. वहीं ऑन लाइन करने के पीछे निगम की यह मंशा भी है कि हर दिन टैक्स लेने के लिए जाने वाले तहसीलदार को दूसरे कामों में भी लगाया जा सकता है. होल्डिंग टैक्स प्रभारी शंकराचार्य उपाध्याय ने बताया कि टैक्स जमा करने वाले टैक्स धारकों का नाम,नंबर व उनके घर की संख्या को कंप्यूटर में फीड किया जा रहा है.