14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब बर गाछ में समा गयी बिजली

जब बर गाछ में समा गयी बिजली काली पूजा -प्रथम – विसर्जन शोभायात्रा में नेतृत्व की भूमिका में रहती है परबत्ती की मां काली – 200 सौ साल पहले हुई थी प्राचीन बुढ़िया काली की स्थापना फोटो नंबर : सुरेंद्र जी संवाददाता, भागलपुर परबत्ती स्थित प्राचीन बुढ़िया काली स्थान में काली पूजा की तैयारी जोरों […]

जब बर गाछ में समा गयी बिजली काली पूजा -प्रथम – विसर्जन शोभायात्रा में नेतृत्व की भूमिका में रहती है परबत्ती की मां काली – 200 सौ साल पहले हुई थी प्राचीन बुढ़िया काली की स्थापना फोटो नंबर : सुरेंद्र जी संवाददाता, भागलपुर परबत्ती स्थित प्राचीन बुढ़िया काली स्थान में काली पूजा की तैयारी जोरों पर है. पश्चिम बंगाल के कारीगर पंडाल का निर्माण कर रहे हैं. यहां इस बार पूजा के लिए लगभग चार लाख रुपये से अधिक का बजट तैयार किया गया है. लोगों का कहना है कि काली स्थान से सटे बर गाछ में मां काली बिजली (ठनका) के रूप में समा गयी थी. परबत्ती की प्राचीन बुढ़िया काली मां विसर्जन शोभायात्रा में नेतृत्व की भूमिका में रहती है. यहां के बुजुर्गों को भी नहीं मालूम कि कब और किसने यहां पर मां काली की स्थापना करायी. बुजुर्गों का कहना है कि उनके दादा को भी मां बुढ़िया काली की स्थापना की जानकारी नहीं थी. पूजा समिति के संरक्षक महेश दास ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व वृक्ष पर ठनका गिरा था, जिसका बर गाछ पर कोई असर नहीं हुआ. लोगों की धारणा है कि प्राचीन बुढ़िया काली मां ही गाछ में बिजली के रूप में आयी थी. 20 फीट की प्रतिमा का हो रहा है निर्माण इस बार मां काली की पूजा तैयारी के लिए पंडाल व लाइटिंग में दो लाख, मंदिर की रंगाई पर 28 हजार, प्रतिमा निर्माण पर 40 हजार व फूलों की सजावट पर 25 हजार रुपये खर्च करने की योजना है. विसर्जन व सांस्कृतिक आयोजन में 70 हजार रुपये का खर्च है. नरगा के पारो मिस्त्री लगभग 20 फीट की प्रतिमा का निर्माण कर रहे हैं. अध्यक्ष मनोज व सचिव प्रमोद 11 नवंबर को रात 12 बजे निशा पूजा वैदिक विधि-विधान से पंडित मंगल बाबा करायेंगे. 11 व 12 नवंबर को रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. पूर्व अध्यक्ष रंजीत मंडल ने बताया कि इस बार पूजा समिति में मनाेज मंडल को अध्यक्ष, ललन मंडल को कोषाध्यक्ष, प्रमोद मंडल को सचिव बनाया गया है. राम विलास गोस्वामी मेढ़पति हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें