Advertisement
सेल्स टैक्स ने पटाखा से भरे दो ट्रक पकड़े
सेल्स टैक्स के आइबी व प्रशासन की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई भागलपुर : सेल टैक्स ने शहरी क्षेत्र में पटाखा से भरे दो ट्रकों को पकड़ा. दोनों ही ट्रकों में सामान की जांच अभी तक नहीं हो पायी है, जिससे यह पता लग सके कि कितने सामान में टैक्स चोरी का मामला बनता है. […]
सेल्स टैक्स के आइबी व प्रशासन की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
भागलपुर : सेल टैक्स ने शहरी क्षेत्र में पटाखा से भरे दो ट्रकों को पकड़ा. दोनों ही ट्रकों में सामान की जांच अभी तक नहीं हो पायी है, जिससे यह पता लग सके कि कितने सामान में टैक्स चोरी का मामला बनता है. विभाग ने त्योहार को देखते हुए शहरी क्षेत्र में आनेवाले ट्रकों की जांच तेज कर दी है. सेल्स टैक्स के संयुक्त आयुक्त(प्रशासन) रविशंकर पॉल के निर्देश पर टीम का गठन किया गया.
विभाग के पदाधिकारियों की टीम में शामिल गोपाल प्रसाद, प्रमोद कुमार आदि ने शहरी क्षेत्र में जांच के दौरान दो ट्रकों को पकड़ा. विभागीय पूछताछ में ट्रकों के कहां से आने व सामान आदि की जानकारी की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है. ट्रकों के चालक-परिचालक से पूछकर उनके मालिक को बुलाया गया है. इसके बाद ही ट्रक के अंदर सामान की परची आदि की जांच हो सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement