सिल्क मिल दुर्गा स्थान की दानपेटी चोरीफोटो – आशुतोष प्रतिनिधि,भागलपुर अलीगंज सिल्क मिल दुर्गा स्थान का शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़ कर दान पेटी चुरा लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसके पूर्व भी 2014 में पहली पूजा को और आज से 8-9 माह पहले भी चोरी हुई थी. इस तरह मंदिर में तीन बार चोरी हो गयी, लेकिन अब चाेरों का अता पता नहीं चल पाया है. सिल्क मिल दुर्गा स्थान आनंदमार्ग कॉलोनी में है, जो बबरगंज व जगदीशपुर थाने के बार्डर पर है. आनंदमार्ग कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से चोरों का आतंक बढ़ गया है. अधिवक्ता निशित मिश्रा ने बताया कि यदि बबरगंज और जगदीशपुर थाना अापस में सामंजस्य स्थापित कर गश्ती करे, तो शायद चोरों का आतंक कम हो सकता है. जगदीशपुर थाने से इस बाबत आग्रह किया था, लेकिन इस पर कोई विचार नहीं किया गया. आनंदमार्ग कॉलोनी में दिनों दिन चोरी की बढ़ रही घटना से आम लोगों में चोरों का आतंक व्याप्त है. लोगों काे लगता है कि कब किसके यहां चोरी हो जाये, कोई ठिकाना नहीं है.
सल्कि मिल दुर्गा स्थान की दानपेटी चोरी
सिल्क मिल दुर्गा स्थान की दानपेटी चोरीफोटो – आशुतोष प्रतिनिधि,भागलपुर अलीगंज सिल्क मिल दुर्गा स्थान का शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़ कर दान पेटी चुरा लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसके पूर्व भी 2014 में पहली पूजा को और आज से 8-9 माह पहले भी चोरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement