भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में गुरुवार को पेंशन शिविर का आयोजन किया गया. कर्मचारियों व शिक्षकों की समस्याओं के निबटारे शिविर में किये गये.
45 शिक्षक व कर्मचारी अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे. लखीसराय से बिजेंद्र प्रसाद, भागलपुर से सुरेश प्रसाद, महेश प्रसाद आदि ने शिविर में विचार भी व्यक्त किया. 28 कर्मचारियों का पेंशन निर्धारण किया गया, जिनके कागजात संबंधित पेंशनरों को प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने सौंपा. प्रो राय ने कहा कि एक सितंबर से अब तक 22 पेंशनरों के बकाया, 25 लोगों की ग्रेच्यूटी और 41 लोगों के लिव इन कैशमेंट से संबंधित समस्या का निबटारा किया गया है. इस मौके पर एफए ऐनुल हक, रजिस्ट्रार डॉ गुलाम मुस्तफा, एफओ वीरेंद्र कुमार वर्मा, डीआरटू डॉ संजय कुमार सिन्हा, प्रशाखा पदाधिकारी त्रिपुरारि विनायक, मनोज कुमार, रंजीत कुमार, शैलेंद्र आदि मौजूद थे.