बेल बांड नहीं जमा होने से सोनी मियां का रिलीज आर्डर लंबित सीजेएम कोर्ट से जमानत आवेदन पर मिल चुकी है अनुमति वरीय संवाददाता, भागलपुरसीजेएम कोर्ट से सोनी मियां के जमानत आवेदन पर अनुमति मिलने के बाद भी बेल बांड नहीं जमा हो सका है. इस कारण गुरुवार को भी सोनी मियां का रिलीज आर्डर नहीं निकल पाया. सोनी मियां के पक्ष की ओर से शुक्रवार को संभवत: बेल बांड दाखिल किया जायेगा. बताया जा रहा है कि इसमें जमानती किसी और को बनाया जायेगा.सोनी मिंया के मामले में बागबाड़ी के अमरेंद्र कुमार सिंह व कुतुबगंज रोड के रतन चौधरी को जमानती के तौर पर कागजात के साथ पेश किया गया था. मगर बेल बांड के कागजात में कुछ कमी रह गयी थी, जिसे ठीक करवाने के लिए दोनों जमानती कोर्ट की तरफ जा रहे थे. तभी रास्ते में हमलावरों ने रतन चौधरी पर गोली चला दी थी. इस घटना के बाद बेल बांड को ठीक नहीं किया जा सका. नतीजतन मंगलवार को जमानत आवेदन पर अनुमति मिलने के बाद बुधवार को सोनी मियां का रिलीज आर्डर नहीं निकल सका. यह है मामला बबरगंज थाना के सकुल्ल चक निवासी भरत भूषण चौधरी की शिकायत पर सोनी मियां, गफ्फार व मोनू के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. उसने पुलिस को बताया कि पांच अक्तूबर को दिन 3.45 बजे सोनी मियां, गफ्फार व मोनू ने उन पर हमला किया. इसमें पिस्तौल के बट से चोटिल किया गया. उसके बचाव के लिए आये भाई दिनेश चौधरी के साथ भी मारपीट की. इसके बाद वह जाते-जाते गले से सोने का चेन व पॉकेट से 3100 रुपये ले गया.
BREAKING NEWS
बेल बांड नहीं जमा होने से सोनी मियां का रिलीज आर्डर लंबित
बेल बांड नहीं जमा होने से सोनी मियां का रिलीज आर्डर लंबित सीजेएम कोर्ट से जमानत आवेदन पर मिल चुकी है अनुमति वरीय संवाददाता, भागलपुरसीजेएम कोर्ट से सोनी मियां के जमानत आवेदन पर अनुमति मिलने के बाद भी बेल बांड नहीं जमा हो सका है. इस कारण गुरुवार को भी सोनी मियां का रिलीज आर्डर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement