सबौर के लाभुकों को दीपावली में नहीं मिलेगा केरोसिन प्रतिनिधि,सबौर प्रखंड के साठ डीलरों ने अक्तूबर माह का केरोसिन नहीं उठाया है, जिस कारण इस बार दीपावली पर लाभुकों को घर रोशन करने के लिए केरोसिन नहीं मिलेगा. डीलर एसोसिएशन के नरेश साह ने बताया कि सितंबर माह में हमलोगों को पूर्व की भांति प्रखंड परिसर में केरोसिन की डिलीवरी दी गयी थी. इसके लिए हमलोगों ने किसी अन्य जगह से उठाव नहीं करने निर्णय किया था, लेेकिन अब पुन: अक्तूबर माह का तेल उठाव करने के लिए सभी डीलरों को मिरजान के थोक विक्रेता सुनील कुमार व राजीव के यहां कहा जा रहा है. हमलोग इसके लिए तैयार नहीं है. हमलोगों को 20 साल से प्रखंड परिसर में ही तेल का उठाव करते आ रहे हैं. बाहर से तेल लाने में डीलरों को काफी परेशानी होती है. यदि प्रखंड में तेल नहीं दिया जायेगा, तो हमलोग उठाव नहीं करेंगे.
सबौर के लाभुकों को दीपावली में नहीं मिलेगा केरोसिन
सबौर के लाभुकों को दीपावली में नहीं मिलेगा केरोसिन प्रतिनिधि,सबौर प्रखंड के साठ डीलरों ने अक्तूबर माह का केरोसिन नहीं उठाया है, जिस कारण इस बार दीपावली पर लाभुकों को घर रोशन करने के लिए केरोसिन नहीं मिलेगा. डीलर एसोसिएशन के नरेश साह ने बताया कि सितंबर माह में हमलोगों को पूर्व की भांति प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement