भागलपुर: जिला तहरीक तहफूज औकाफ कमेटी ने शनिवार को तातारपुर स्थित मदनी मुसाफिर खाना में बैठक की. इसमें जिला सुन्नी वक्फ बोर्ड की जायदाद बचाने को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी में मौलाना गुलाम सिमनानी अशरफी अध्यक्ष, मो मंजर आलम को उपाध्यक्ष, मो खालिद हुसैन को महासचिव ,मो अमन खान को उप सचिव व मो शहाब (नींवू वाला) कोषाध्यक्ष को मनोनीत किया गया है.
जबकि परवेज आलम, मो हिमांयू, मो हसनैन, मो सज्जद आलम, मो वसीम रजा, मो फिरोज तारापुरी, मो आशिक अली, मो अब्दुला, हाफिज गयासुल हक व मो सलीम सुगंध को कमेटी में सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है. नयी कमेटी गठन की सूचना जिलाधिकारी को भेज दी गयी है.
महासचिव खालिद हुसैन ने बताया कि भागलपुर जिले में वक्फ की काफी जायदाद है. सभी का वक्फ बोर्ड पटना में रजिस्ट्रेशन है. बावजूद इसके अलग-अलग जगहों के मोतवल्लियों द्वारा जायदाद की लूट खसोट की जा रही है. जिला तहरीक तहफूज औकाफ कमेटी जिला में मौजूदा वक्फ बोर्ड की जायदाद की वर्तमान हालत की जांच करेगी. इसे बचाने के लिए जिलाधिकारी से भी मिलेगी. इतना ही नहीं कमेटी के सदस्य आंदोलन, धरना व प्रदर्शन भी करेंगे. इधर, जिला सुन्नी वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष डॉ मजहर अख्तर शकील ने बताया कि बोर्ड वक्फ की जायदाद बचाने के लिए लगातार काम कर रहा है. कमेटी के लोग कार्यालय आकर इसकी जानकारी ले सकते हैं.