इंजीनियर-डॉक्टर गढ़ रहा गुरुकुलशॉपिंग फेस्टिवल की खबर हैफोटो आशुतोषसंवाददाता, भागलपुरबीते आठ साल से शहर के तिलकामांझी स्थित गुरुकुल इंस्टीच्यूट नौनिहालों को कक्षा आठ से ही मांजकर उन्हें इंजीनियर व डॉक्टर बना रहा है. इंजीनियरिंग-मेडिकल की तैयारी करा रहे गुरुकुल इंस्टीच्यूट के दावों की माने तो अभी तक संस्था में पढ़ाई करने वाले सैकड़ों छात्र देश-प्रदेश के नामी इंजीनियरिंग व मेडिकल संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं अथवा कर चुके हैं. इंस्टीच्यूट के निदेशकद्वय राजीव नयन व मनीष कुमार सिंह बताते हैं कि संस्थान द्वारा कक्षा आठ उत्तीर्ण करने के बाद ही छात्रों को मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी करायी जाती है. गुरुकुल शहर का इकलौता ऐसा संस्थान है जिसके सभी टीचर्स स्थानीय के बजाय बाहर(दिल्ली, पटना, कोटा ) के हैं. यहां तक डिस्कशन पैनल में भी निदेशक को छाेड़ शेष पांच लोग आइआइटियन होते हैं. निदेशकद्वय दावा करते हैं कि संस्था में तैयारी करने वाले करीब 50 छात्र आइआइटी, 700 छात्र अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों एवं करीब 25 छात्र बिहार पीएमटी, एआइपीएमटी व एआइआइएमएस में प्रवेश ले चुके हैं. इसके अलावा संस्थान हर साल टैलेंट सर्च परीक्षा आयोजित कराता है जिसके टाॅप 20 प्रतियाेगी को 100 प्रतिशत स्कालरशिप दी जाती है. साथ ही पांच मेधावी-गरीब बच्चों को गुरुकुल इंजीनियरिंग-मेडिकल की निशुल्क पढ़ाई, रहना-खाना प्रदान करता है. बेहतरीन ज्वेलरी के साथ निश्चित उपहार दे रहा स्वर्णिका ज्वेलर्सस्वर्णिका ज्वेलर्स ने इस दीवाली पर अपने ग्राहकों को वाजिब दाम में बेहतरीन व आकर्षण ज्वेलरी देने के साथ-साथ हर खरीदार को निश्चित उपहार देने का एलान किया है. यह स्कीम एक नवंबर से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. सोना पट्टी स्थित स्वर्णिका ज्वेलर्स के प्रोपराइटर विशाल आनंद के मुताबिक एक नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक स्वर्णिका ज्वेलर्स पर न्यूनतम 20 हजार रुपये की खरीदारी करने वाले ग्राहक को सोने का एक सिक्का दिया जायेगा. इसके अलावा हर खरीद पर ग्राहकों को लकी कूपन दिया जायेगा जिसका ड्रा 15 दिसंबर की शाम तक किया जायेगा. लकी ड्रा में पहला इनाम पानेवाले ग्राहक को मोटरसाइकिल, दूसरा इनाम पानेवाले को रेफ्रिजरेटर, तीसरा, चाैथा व पांचवां इनाम पाने वाले लकी ग्राहक को क्रमश: वाशिंग मशीन, रंगीन टीवी और हीरे से बना नाक का कील(नोज रिंग) मिलेगा. श्री आनंद बताते हैं कि इसके अलावा इस दौरान ग्राहकों को ज्वेलरी की खरीद पर उन्हें मेकिंग चार्ज में 25 प्रतिशत व डायमंड ज्वेलरी की खरीद पर 20 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. ये बताते हैं कि स्वर्णिका ज्वेलर्स पर एंटिक ज्वेलरी से लेकर एमरेल्ड की ज्वेलरी उपलब्ध है. इसके अलावा सिंगापुर से स्वर्ण निर्मित ज्वेलरी जिस पर प्लेटिनम की पॉलिश की गयी है, को मंगाया गया है. श्री आनंद बताते हैं कि उनके प्रतिष्ठान पर मध्यम वर्ग के ग्राहकों के लिए एक ग्राम की अंगूठी भी उपलब्ध है. दीपावली तक 50 युवकों को नौकरी दिलायेगा डेल्ट्सअपने डेढ़ माह के कार्यकाल में डेल्ट्स प्राइवेट लिमिटेड 20 युवकों को उनकी योग्यता के अनुरूप नामी बैंकिंग, आइटी, मैनुफैक्चरिंग, रिटेल व लॉजिस्टिक क्षेत्र में नौकरी दिला चुका है. शहर के हरिओम टॉवर स्थित डेल्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजेश वर्मा के दावे की माने तो संस्थान इस दीपावली तक 50 युवकाें को देश के नामी कंपनियों में नौकरी दिलायेगा. इसके अलावा युवक-युवतियों का इंटरव्यू लिये जाने का दौर शुरू हो चुका है. इन युवकों को नौकरी देने के लिए 3-4 नवंबर 2015 तक शहर में देश की प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि आयेंगे. इन युवकों काे ऑन द स्पॉट नौकरी मिलेगी. डेल्ट्स के निदेशक राजेश वर्मा का कहना है कि डेल्ट्स का मकसद है कि भागलपुर क्षेत्र के उन मेधावी युवक-युवतियों को रोजगार प्राप्ति के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है जहां से उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी मिल सके. श्री वर्मा कहते हैं कि संस्थान में ऐसे भी युवक-युवतियां आते हैं जिनमें योग्यता तो है लेकिन नौकरी के अनुरूप दक्षता नहीं है. संस्थान प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें नौकरी के लायक बनाने का काम भी कर रहा है. विपिन नागवंशी
BREAKING NEWS
इंजीनियर-डॉक्टर गढ़ रहा गुरुकुल
इंजीनियर-डॉक्टर गढ़ रहा गुरुकुलशॉपिंग फेस्टिवल की खबर हैफोटो आशुतोषसंवाददाता, भागलपुरबीते आठ साल से शहर के तिलकामांझी स्थित गुरुकुल इंस्टीच्यूट नौनिहालों को कक्षा आठ से ही मांजकर उन्हें इंजीनियर व डॉक्टर बना रहा है. इंजीनियरिंग-मेडिकल की तैयारी करा रहे गुरुकुल इंस्टीच्यूट के दावों की माने तो अभी तक संस्था में पढ़ाई करने वाले सैकड़ों छात्र देश-प्रदेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement