10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना: कटोरिया में ऑटो-ट्रक में भीषण टक्कर, हादसे में आठ की मौत

कटोरिया: कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर कटोरिया थाना अंतर्गत बहदिया गांव के पास कैथामोड़ पर मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे श्रद्धालुओं से भरे ऑटो और ट्रक के बीच हुई सीधी टक्कर में ऑटो पर सवार आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गयी़ जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. ऑटो पर सवार लोग […]

कटोरिया: कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर कटोरिया थाना अंतर्गत बहदिया गांव के पास कैथामोड़ पर मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे श्रद्धालुओं से भरे ऑटो और ट्रक के बीच हुई सीधी टक्कर में ऑटो पर सवार आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गयी़ जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. ऑटो पर सवार लोग सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर पूजा-अर्चना के लिए बाबाधाम जा रहे थे़.

दुर्घटना के शिकार हुए श्रद्धालु कटोरिया के फूलवरिया, जमखूंट फुल्लीडुमर गांव के रहने वाले थे़ घटना की जानकारी मिलते ही कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल अस्पताल में भरती कराया़ साथ ही सभी शवों को एंबुलेंस पर लाद कर मोथाबाडी-भितिया के रास्ते पोस्टमार्टम के लिए बांका ले जाया गया़ डीएम डॉ नीलेश देवरे ने कहा कि घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा.

पहुंचे वरीय अधिकारी, ली जानकारी : अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ योगेंद्र प्रसाद मंडल व डॉ नरेश प्रसाद द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया़ घटना की जानकारी के बाद बीडीओ प्रेमप्रकाश, सीओ विजय कुमार गुप्ता, संजीत कुमार आदि रेफरल अस्पताल व घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली़ वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल बांका में डीडीसी प्रदीप कुमार, एसडीओ अविनाश कुमार, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारी पहुंचे. सुरक्षा के मद्देनजर सदर अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी़

मृतक व घायल
मृतकों में कटोरिया थाना क्षेत्र के बड़वासिनी पंचायत अंतर्गत फूलवरिया गांव के धनेश्वर यादव (49 वर्ष) पिता स्व जया महतो, चोवा यादव (60 वर्ष) पिता स्व डोमन यादव, राजेंद्र यादव (62 वर्ष) पिता स्व ज्ञानी यादव, मेरमा देवी (35 वर्ष) पति विशेश्वर राय, जिरिया देवी (50 वर्ष) पति कालेश्वर यादव, लुखिया देवी (45 वर्ष) पति विशन राय, मनिया पंचायत के जमखूंट गांव निवासी ठाकुर यादव (50 वर्ष) पिता स्व डहरू यादव और फुल्लीडुमर गांव की राधिका देवी (40 वर्ष) पति कारू यादव हैं. जख्मी लोगों में ऑटो चालक परशुराम यादव (35 वर्ष) ग्राम फूलवरिया शिबू यादव (40 वर्ष) ग्राम फूलवरिया, शालीग्राम यादव (45 वर्ष) ग्राम फुल्लीडुमर और सुभाष कुमार (10 वर्ष) पिता बुधन यादव ग्राम भोरसार हैं. सुभाष को गंभीर अवस्था में भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां से उसे पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें