मूरी में कार्यरत टीटीइ ने लोदीपुर में की आत्महत्या लालूचक अंगारी शास्त्रीनगर कॉलोनी में रहनेवाले नवल किशोर सिंह ने पंखे से लटक कर दी जान पिछले एक साल से झारखंड के मूरी में टीटीइ के पद पर कार्यरत थे नवल किशोर परिजनों ने कहा, जॉब प्रेशर की वजह से डिप्रेशन में थे नवल किशोर भागलपुर में ही पिछले कुछ महीनों से चल रहा था नवल किशोर का इलाज फोटो सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुरलोदीपुर थाना क्षेत्र के लालूचक अंगारी शास्त्रीनगर कॉलोनी निवासी नवल किशोर सिंह(33) ने सोमवार की रात पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. नवल किशोर सिंह झारखंड के मूरी में पिछले एक साल से टीटीइ के पद पर कार्यरत थे. नवल किशोर के बड़े भाई श्याम कुमार सिंह ने लोदीपुर थाना में नवल किशोर की आत्महत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी है. मंगलवार को नवल किशोर के शव का पोस्टमार्टम किया गया. दोपहर तक चचेरे भाई के साथ टीवी देख रहा था परिजनों का कहना है कि सोमवार को नवल किशोर दोपहर तक अपने चचेरे भाई ब्रज किशोर सिंह के साथ टीवी देख रहा था. उसे देख कर नहीं लग रहा था कि वह ऐसा कर सकता है. वह एक खाली कमरे में सोने चला गया. मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे तक उसने दरवाजा नहीं खोला. उसके बाद परिजनों ने किसी तरह खिड़की से हाथ डालकर दरवाजा खोला तो नवल किशोर का शव पंखे से बंधी लुंगी से लटकते पाया. पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में था नवल नवल किशोर के परिजनों ने बताया कि नौकरी की वजह से वह पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में था. नवल किशोर ने टीटीइ बनने से पहले एक साल तक रेलवे में ही ग्रुप डी की नौकरी की थी. परिजनों ने बताया कि नवल किशोर टीटीइ के लिए प्रत्येक महीने तय किये गये टारगेट को पूरा नहीं कर पा रहा था. इस वजह से वह परेशान रहता था. उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. पिछले दो महीने से नवल किशोर का भागलपुर के ही दो डॉक्टर के पास इलाज चल रहा था. फोन कर नौकरी पर वापस बुलाया जा रहा थानवल किशोर के परिजनों ने बताया कि नवल किशोर इलाज कराने की वजह से लगातार यहां था. इस वजह से मूरी से उसे कई बार फोन आया और उससे पूछा जा रहा था कि वह वापस नौकरी पर जायेगा या नहीं. फोन आने पर नवल किशोर ने वापस जाने की भी बात कही थी.
BREAKING NEWS
मूरी में कार्यरत टीटीइ ने लोदीपुर में की आत्महत्या
मूरी में कार्यरत टीटीइ ने लोदीपुर में की आत्महत्या लालूचक अंगारी शास्त्रीनगर कॉलोनी में रहनेवाले नवल किशोर सिंह ने पंखे से लटक कर दी जान पिछले एक साल से झारखंड के मूरी में टीटीइ के पद पर कार्यरत थे नवल किशोर परिजनों ने कहा, जॉब प्रेशर की वजह से डिप्रेशन में थे नवल किशोर भागलपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement