21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 दिन में घट जायेंगे दाल के भाव

10 दिन में घट जायेंगे दाल के भाव-जमाखोरी रोकने के लिए चल रही दाल दुकानों में छापेमारी से कारोबारियों में दहशतसंवाददाता,भागलपुरमहंगाई से परेशान आम लोगों को दाल की महंगाई से अगले 10 दिनों में राहत मिल सकती है. दाल कारोबारियों की मानें तो अगले 10 दिन में दाल के भाव घट जायेंगे और उनकी थाली […]

10 दिन में घट जायेंगे दाल के भाव-जमाखोरी रोकने के लिए चल रही दाल दुकानों में छापेमारी से कारोबारियों में दहशतसंवाददाता,भागलपुरमहंगाई से परेशान आम लोगों को दाल की महंगाई से अगले 10 दिनों में राहत मिल सकती है. दाल कारोबारियों की मानें तो अगले 10 दिन में दाल के भाव घट जायेंगे और उनकी थाली में दाल की मात्रा बढ़ जायेगी. इससे उन्हें पौष्टिक भोजन मिलने लगेगा. जिले में जमाखोरी रोकने के लिए चल रही दाल दुकानों में छापेमारी से कारोबारियों में दहशत है. हालांकि दाल कारोबारियों का कहना है कि ठंड आने पर दाल के भाव घट जाते हैं. लोगों के पास दाल के विकल्प के रूप में सस्ते में मौसमी हरी सब्जी मिलने लगती है. दाल कारोबारियों ने बताया कि उत्पादक क्षेत्रों में दाल के भाव में नरमी दिखने लगी है. इससे वहां से दाल पहुंचने में पांच से 10 दिन लग जायेंगे. उनका मानना है कि ठंड के दिनों में लोग भोजन में दाल का प्रयोग कम करते हैं और दाल की मांग घट जाती है. हालांकि गरीब लोग, जिनके यहां भोजन में दाल की कमी आ गयी थी, दाल की मात्रा बढ़ने से संतुलित आहार मिलने लगेगी. 10 दिनों में बढ़े अरहर व मसूर के भावथोक दाल कारोबारी ने बताया कि 10 दिनों के अंतराल में चना और मूंग दाल के भाव स्थिर हैं, जबकि मसूर और अरहर के भाव चढ़ गये हैं. उन्होंने यह भी बताया कि जिउ खुदरा दुकानदारों ने अरहर दाल का स्टॉक किया था, उन्हीं के पास अरहर दाल बचे हैं. थोक कारोबारी के पास अरहर दाल ही नहीं है. छापेमारी से दाल कारोबारियों में असंतोषथोक कारोबारी ने बताया कि सरकार की ओर से 750 क्विंटल दाल रखने का नियम बनाया गया है, जबकि एक दाल मंगाने पर एक ट्रक में 200 क्विंटल ही आता है. पांच तरह की दाल मंगाने के लिए न्यूनतम 1000 क्विंटल दाल आता है. ऐसे में थोक दाल कारोबारी पर जमाखोरी का आरोप लगना तय है. इसी बात को लेकर दाल कारोबारियों में असंतोष व्याप्त है. इसके अलावा दाल कारोबारी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं. दाल 10 दिन पहले के भाव वर्तमान भावचना 6500 6500 रुपये क्विंटलमसूर 7500 8100 रुपये क्विंटलअरहर 15000 16000 रुपये क्विंटलमूंग 10500 10500 रुपये क्विंटल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें