नवगछिया: शिमला में एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की हत्या के आरोपी गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर निवासी संतोष चौधरी उर्फ संजय चौधरी के पुत्र अमन कुमार को जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने में अनियमितता बरते जाने के संदेह में शिमला के न्यायालय ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बीपी मंडल, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रशांत कुमार, ए ग्रेड नर्स मीरा कुमारी व द्रौपदी देवी के अलावा एक सेवानिवृत्त ए ग्रेड नर्स राममणी परिहार को अदालत में उपस्थित होने का सम्मन जारी किया था. सम्मन के आलोक में उपरोक्त सभी अस्पताल कर्मी शिमला के लिए रवाना हुए.
मालूम हो के पूर्व में कई बार शिमला पुलिस नवगछिया अनुमंडल अस्पताल अमन कुमार के जन्म प्रमाण पत्र की जांच के लिए आयी थी. इस दौरान शिमला पुलिस को आरोपी के जन्म प्रमाण पत्र की पंजी में ओवर राइटिंग सहित अन्य कई अनियमितताओं का संदेह हुआ.
पुलिस पंजी लेकर विशेष जांच के लिए शिमला गयी थी. वहां जांच के बाद सभी को शिमला के न्यायालय में उपस्थित होने को कहा गया. बता दें कि अस्पताल से निर्गत जन्म प्रमाण पत्र में अमन कुमार को नाबालिग बताया गया है. अमन कुमार ने रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी थी तथा उनके लाखों रुपये नकदी एवं जेवरात लेकर फरार हो गया था. शिमला पुलिस ने आरोपी को उसके घर से नकदी एवं जेवरात के साथ गिरफ्तार किया था.