भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) विभागों में नामांकन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है. छात्रों के पास अब महज तीन दिन ही शेष रह गये हैं.
28 अक्तूबर तक ही एडमिशन फॉर्म जमा लिये जायेंगे. नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से चल रही है. पीजी विभागों में नामांकन के लिए पांच अक्तूबर से ही आवेदन हो रहे हैं.
संबंधित विभाग चार नवंबर को छात्रों की चयन सूची जारी करेगा. छात्रों को संबंधित विभाग के सूचना पट्ट पर चयन सूची देखने के लिए मिलेगी. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी, जो 24 नवंबर तक चलेगी.पीजी विभागों में नये नामांकित छात्रों की क्लास दिसंबर में ही शुरू हो पायेगी. हालांकि अभी तक क्लास शुरू करने की तिथि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी नहीं की है.