बुधवार को खाली पहुंची हरिद्वार-मालदा पूजा स्पेशल संवाददाता, भागलपुरहरिद्वार-मालदा पूजा स्पेशल ट्रेन बुधवार को लगभग खाली भागलपुर पहुंची. ट्रेन में हरिद्वार से आने वालों की संख्या से ज्यादा लोकल यात्री थे. यह ट्रेन मंगलवार को हरिद्वार से रवाना हुई थी और भागलपुर शाम 5.30 बजे के बाद पहुंची थी. इससे पहले भी मालदा-हरिद्वार पूजा स्पेशल 19 अक्तूबर को लगभग खाली रवाना हुई थी. भागलपुर से जाने वालों में केवल 28 यात्री थे. मालदा से हरिद्वार वाया सुल्तानपुर पूजा स्पेशल ट्रेन (03427/03428) 19 अक्तूबर से शुरू हुई है. मालदा से 19 अक्तूबर के अलावा 26 अक्तूबर, 02 नवंबर, 09 नवंबर व 16 नवंबर को जायेगी. हरिद्वार से 20 अक्तूबर, 27 अक्तूबर, 03 नवंबर, 10 नवंबर एवं 17 नवंबर को खुलेगी. यानी, मालदा से हर सोमवार और हरिद्वार से हर मंगलवार को ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन मालदा से भागलपुर दोपहर 12.53 बजे आयेगी और पांच मिनट बाद हरिद्वार के लिए रवाना होगी, जबकि हरिद्वार से आनेवाली ट्रेन शाम 5.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी और पांच मिनट बाद मालदा के लिए रवाना होगी. मालदा और हरिद्वार के बीच 19 जगहों पर ट्रेन रुकेगी. इस बार वाराणसी में भी पूजा स्पेशल ट्रेन का ठहराव होगा. बड़े स्टेशनों पर पांच मिनट व छोटे स्टेशनों पर दो मिनट के लिए ट्रेन का ठहराव होगा. पूजा स्पेशल ट्रेन 18 कोच की है.
BREAKING NEWS
बुधवार को खाली पहुंची हरद्विार-मालदा पूजा स्पेशल
बुधवार को खाली पहुंची हरिद्वार-मालदा पूजा स्पेशल संवाददाता, भागलपुरहरिद्वार-मालदा पूजा स्पेशल ट्रेन बुधवार को लगभग खाली भागलपुर पहुंची. ट्रेन में हरिद्वार से आने वालों की संख्या से ज्यादा लोकल यात्री थे. यह ट्रेन मंगलवार को हरिद्वार से रवाना हुई थी और भागलपुर शाम 5.30 बजे के बाद पहुंची थी. इससे पहले भी मालदा-हरिद्वार पूजा स्पेशल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement