संशोधित : अपने जीवन में कभी नहीं लायें विकृति : दत्तात्रेय – स्वयं सेवक संघ के स्थापना दिवस पर बोले सह सर कार्यवाह – फोटो मनोज संवाददाता, भागलपुर लाजपत पार्क मैदान में बुधवार को स्वयं सेवक संघ के सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसवले ने कहा कि लोेगों को अपने जीवन में कभी विकृित को नहीं लाना चाहिए. इस युग में मनुष्य पर अन्याय भी होते हैं, लेकिन मनुष्य को हमेशा धैय व शांति के साथ रहना चाहिए़ मां दुुर्गा देवता सामूहिक शक्ति का प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि जब बाहरी आक्रमण होता है, तो यह संगठित शक्ति दिखती है़ सारा समाज एक साथ खड़ा हो जाता है़ यही भाव और यही कार्य सदा संघ का रहा है. दत्तात्रेय ने कहा कि आज भारत में परिवर्तन का दौर चल रहा है. भारत को देखने की दुनियां की नजर बदली है. आज विश्व के मार्गदर्शन का समय आ गया है.उन्होंने कहा कि 21वीं एशिया की सदी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि हम विदेशियों से मुक्त तो हो गये, लेकिन विदेशी विचारों से नहीं. आज दुनियां से पूछा जाता है कि अगर अगला जन्म आपका मनुष्य में होता है तो कहां जन्म लेना चाहेंगे, तो वह कहते हैं भारत में. उन्होंने कहा कि समाज में लोग शांति से रहना चाहते हैं,लेकिन समाज में ही कुछ लोग शांति के साथ नहीं रहना चाहते हैं. मौके पर मुख्य अतिथि सहदेव दास ने कहा कि हिंदू समाज बट गया है,लेकिन गौ, गंगा तथा देवी देवताओं के जीवन को ठीक प्रकार से समझकर हम अपने सामाजिक विकृतियों को ठीक कर सकते हैं. भारत में वेद व पुराण और गीता जैसे महान विरासत है. पथ संचलन का नेतृत्व संचलन प्रमुख पवन गुप्ता ने किया़ मंच का संचालन जिला स्वयं संघ के जिला सह चालक प्रो डॉ राणा प्रताप सिंह ने किया. सबसे पहले मैदान से स्वयं सेवकों ने शहर के मुख्य मार्ग में पथ संचलन किया. स्थापना दिवस पर प्रो राणा प्रताप, डॉ एलके सहाय, कामेश्वर यादव, राम नारायण मिश्र, गोपाल यादव, हरविंद भारती, डाॅ विनय गुप्ता, प्रदीप जैन, निरंजन प्रसाद साह, जिलाध्यक्ष अभय वर्मन, विजय प्रसाद साह, अर्जित शाश्वत, राज किशोर सिंह आदि स्वयं सेवक संघ के सदस्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
संशोधित : अपने जीवन में कभी नहीं लायें विकृति : दत्तात्रेय
संशोधित : अपने जीवन में कभी नहीं लायें विकृति : दत्तात्रेय – स्वयं सेवक संघ के स्थापना दिवस पर बोले सह सर कार्यवाह – फोटो मनोज संवाददाता, भागलपुर लाजपत पार्क मैदान में बुधवार को स्वयं सेवक संघ के सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसवले ने कहा कि लोेगों को अपने जीवन में कभी विकृित को नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement