21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजरत हुसैन जन्नती जवानों के सरदार होंगे

हजरत हुसैन जन्नती जवानों के सरदार होंगे- मियां साहब मौलानाचक मैदान में जिक्र-ए- शहादत कार्यक्रम संवाददाता, भागलपुरहजरत इमाम हुसैन अलैह सलाम का मुकाम व मरतबा उनके नाना जान हजरत पैगंबर साहब ने इस तरह फरमाया है कि हसन व हुसैन जन्नती जवानों के सरदार हैं. जो इन से मुहब्बत करेगा, मैं उनसे मुहब्बत करूंगा. जो […]

हजरत हुसैन जन्नती जवानों के सरदार होंगे- मियां साहब मौलानाचक मैदान में जिक्र-ए- शहादत कार्यक्रम संवाददाता, भागलपुरहजरत इमाम हुसैन अलैह सलाम का मुकाम व मरतबा उनके नाना जान हजरत पैगंबर साहब ने इस तरह फरमाया है कि हसन व हुसैन जन्नती जवानों के सरदार हैं. जो इन से मुहब्बत करेगा, मैं उनसे मुहब्बत करूंगा. जो इनको चाहेगा, मैं उनकी कयामत के दिन सफाअत करूंगा. उक्त बातें मुफ्ती मौलाना फारूक आलम अशरफी ने कही. वह शुक्रवार को मियां साहेब मैदान मौलानाचक में आयोजित जिक्र-ए-शहादत कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने दीन-ए-इसलाम को बचाने के लिए अपनी और अपने रिश्तेदारों की कुरबानी दी. हक व सच्चाई के लिए अंतिम क्षण तक लड़ते रहे. उन्होंने करबला मैदान से लोगों को संदेश दिया है कि हर हाल में अन्याय का मुकाबला करें. अल्लाह के बताये रास्ते पर चले. सराय चौक पर भी जिक्र-ए-शहादत कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में आये उलेमाओं ने हजरत इमाम हुसैन की जिंदगी व करबला मैदान से जुड़े बातों को विस्तार से बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें