इलाज में लापरवाही पर हंगामा व पत्थरबाजी फोटो-छोटू, फतेहपुर, नाथनगर – फतेहपुर की गुड़िया(24) की अस्पताल में इलाज के दाैरान मौत- मायागंज अस्पताल में परिजन-पुलिस में झड़प, मारपीट व हंगामा – मंगलवार सुबह सांप काटने के बाद अस्पताल में कराया था भरती- परिजन ने सही से इलाज नहीं करने का डॉक्टर पर लगाया आरोप- डॉक्टर बोले,अस्पताल आने से पहले मरीज की हो गयी थी मौत संवाददाता,भागलपुर गुड़िया कुमारी पिता रंजय कुमार राय को मंगलवार सुबह सांप काट लेने बाद गंभीर हालत में मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए सुबह 8.30 बजे भरती कराया गया था. करीब डेढ़ घंटे के इलाज के क्रम में फतेहपुर नाथनगर की गुड़िया की मौत हो गयी. गुड़िया की मौत के बाद मायागंज अस्पताल में मंगलवार सुबह परिजन व डॉक्टर के बीच झड़प हो गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने बरारी थाना की पुलिस को मौके पर बुला लिया. परिजनों का आरोप था कि मरीज की डॉक्टरों ने सही से इलाज नहीं की. इस बीच मृतका के महिला परिजनों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया और जवाब में परिजन ने भी पुलिस पर रोड़ेबाजी की. करीब आधे घंटे तक अस्पताल परिसर में जमकर हो-हंगामा हुआ. मामला शांत होने के बाद परिजन ने मृत गुड़िया को लेकर वापस घर चले गये. परिजनों का रो-रोकर बुरा हालमृतका के चाचा सहजानंद राय व मृत्युजंय राय ने बताया कि 24 वर्षीया गुड़िया नवरात्र पर थी. मंगलवार को सुबह पूजा वाले बरतन मांजने के लिए छत पर रखी लकड़ी से फूस लेने के क्रम में अंगुली में सांप काट लिया. वह बीएन कॉलेज में पढ़ती थी. अचानक मौत हो जाने से माता-पिता व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मौत की खबर गांव में फैलते ही सैकड़ों लोग गुड़िया के घर जुट गये. लोगों के कहने पर परिजनाें ने करीब दो घंटे तक झांड़-फूक और आस-पास के वैध को बुलाकर जड़ी-बुटी से इलाज कराया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. अंत में शाम तीन बजे मृतका को अंतयेष्टि के लिए सुलतानगंज ले जाकर अंतिम क्रियाक्रम किया गया. इलाज में लापरवाही का आरोप सांप के काटने के बाद गुड़िया की हालत गंभीर होने लगी, तो उसे आनन-फानन में मायागंज अस्पताल ले गया. 8.30 बजे अस्पताल में एडमिट किया गया. परिजन ने बताया कि वकायदा इमरजेंसी वार्ड में गुड़िया को एडमिट किया गया. रजिस्टर्ड में नंबर-ईआरएम-9870 है. करीब डेढ़ घंटे के इलाज के बाद मरीज को मृत घोषित कर दिया गया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों के द्वारा हंगामा करते देख डॉक्टर ने पुलिस को सूचित कर दिया. परिजनों से बहस होने पर पुलिस ने महिलाओं पर लाठी चला दी, जिससे मामला भड़क गया और गुस्साये परिजनों ने अस्पताल के गेट पर बने पुलिस चौकी पर पत्थरबाजी करने लगे. करीब आधे घंटे तक इमरजेंसी गेट के पास हंगामा होता रहा. परिजनों ने मृतका को अस्पताल से उठाकर माैलानाचक के मजार पर ले गये, लेकिन मौलाना ने भी कहा कि गुड़िया की मौत हो चुकी है. अंत में वापस घर चले गये. कहते हैं अधीक्षक इमरजेंसी वार्ड में गुड़िया की इलाज डॉ विनय कुमार की यूनिट में चल रहा था. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल व डॉक्टर विनय कुमार का कहना है कि अस्पताल आने के पहले ही गुड़िया की माैत हो गयी थी. इमरजेंसी वार्ड में एडमिट भी नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि जब इलाज ही नहीं हुआ, तो लापरवाही की बात कहां से आती है. परिजनों की माने तो इमरजेंसी वार्ड के रजिस्टर में गुड़िया का नाम दर्ज है. रजिस्टर्ड में नंबर-ईआरएम-9870 है और करीब डेढ़ घंटे तक इलाज भी चला.
BREAKING NEWS
इलाज में लापरवाही पर हंगामा व पत्थरबाजी
इलाज में लापरवाही पर हंगामा व पत्थरबाजी फोटो-छोटू, फतेहपुर, नाथनगर – फतेहपुर की गुड़िया(24) की अस्पताल में इलाज के दाैरान मौत- मायागंज अस्पताल में परिजन-पुलिस में झड़प, मारपीट व हंगामा – मंगलवार सुबह सांप काटने के बाद अस्पताल में कराया था भरती- परिजन ने सही से इलाज नहीं करने का डॉक्टर पर लगाया आरोप- डॉक्टर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement