भागलपुर: एक ओर जहां सब्जी उपज वाले क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण हर तरह सब्जी के भाव में आग लग गयी है, वहीं दूसरी ओर आलू और प्याज पर मुनाफाखोरी व कालाबाजारी का प्रकोप है.
सब्जी की फसल डूबने और बाहर से सब्जी की आवक घट जाने से सभी सब्जियों के भाव में बढ़ोतरी हुई है. इससे 15 फीसदी और सब्जी के दाम बढ़ गये हैं. हालांकि कुछ सब्जियों के भाव स्थिर हैं तो कुछ के भाव घटे भी हैं. बार-बार सब्जी के भाव में उतार-चढ़ाव से ग्राहक परेशान हैं. ऐसे में अब आम लोगों की थाली से सभी तरह की सब्जी गायब होती जा रही है.
गिरधारी साह हाट के सब्जी दुकानदार मुन्ना ने बताया कि बारिश में सब्जी फसल डूबने के कारण अधिकांश सब्जी के दाम में 10 रुपये से अधिक तक की बढ़ोतरी हुई है. आदमपुर चौक के सब्जी दुकानदार दीपक कुमार ने बताया कि इस बारिश का असर केवल भागलपुर क्षेत्र में ही नहीं है. दूसरे बड़े शहरों में भी है. जहां से सब्जी आवक होती है, वहां भी सब्जी की फसल बरबाद हुई है, इसलिए सब्जी की आवक कम हो सकी और दाम अचानक बढ़ गये. भीखनपुर चौक के सब्जी दुकानदार पिंटू का भी यही कहना है. इसके अलावा शहर के सभी चौक-चौराहों पर एक से दो रुपये प्रति किलो का अंतर है. आलू और प्याज के भाव अचानक बढ़ने के बाद फिलहाल स्थिर है, लेकिन भाव में इतनी बढ़ोतरी के बाद आम लोगों के लिए सामान्य भोजन करना भी मुश्किल हो गया है.