भागलपुर: त्योहार पर शहर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने के लिए फ्रेंचाइजी कंपनी ने क्विक रिएक्शन टीम और ब्रेक डाउन टीम गठित की है. दोनों टीम की निगरानी में मंगलवार से दशहरा तक बिजली आपूर्ति व्यवस्था रहेगी. जिला नियंत्रण कक्ष में दो पाली में क्विक रिएक्शन टीम, तो सभी विद्युत उपकेंद्रों में ब्रेक डाउन टीम की तैनाती की जायेगी, ताकि कहीं से किसी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी की सूचना मिलने पर टीम बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करेगी. फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि किसी कारण से बिजली आपूर्ति बाधित होती है, तो वे इसकी सूचना कॉल करके दे सकते हैं.
यह टीम जल्द से जल्द पहुंचेगी और आपूर्ति लाइन को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल करायी जायेगी. 24 घंटे कॉल सेंटर सक्रिय रहेगा. फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने दावा किया है कि किसी भी सूरत में शहर की बिजली व्यवस्था को गड़बड़ाने नहीं दिया जायेगा.
23 अक्तूबर : विसर्जन रूट पर प्रतिमा विसर्जित होने तक बंद रहेगी बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारी ने बताया कि विसर्जन के दिन 23 अक्तूबर को जब तक सभी प्रतिमाएं विसर्जित नहीं हो जाती है, तब तक विसर्जन रूट की बिजली बंद रहेगी. प्रतिमा विसर्जन के बाद आपूर्ति लाइन की पेट्रोलिंग करायी जायेगी, इसके बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल होगी. बिजली गड़बड़ी पर यहां करें फोन 7033296838703329683970332968407763812803180030000906 (टॉल फ्री)विसर्जन रूट-स्टेशन चौक-वेरायटी चाैक-खलीफाबाग चौक-कोतवाली चौक-नयाबाजार चौक -बूढ़ानाथ चौक-आदमपुर चौक-छोटी खंजरपुर-बड़ी खंजरपुर-विसर्जन घाट (मायागंज) बॉक्स मैटर हबीबपुर में हाइवोल्टेज तार पर गिरा ताड़ का पत्ता, बिजली बंदसोमवार सुबह हबीबपुर में हाइ वोल्टेज तार पर ताड़ का पत्ता गिरने से लगभग 45 मिनट तक बिजली बंद रही. लाइनमैन के पहुंचने के बाद आपूर्ति लाइन को दुरुस्त किया गया और आपूर्ति बहाल हो सकी. विभिन्न कारणों से यूनिवर्सिटी इलाके में घंटों बिजली बंद रही, जिससे लोगों को परेशानी हुई.