भागलपुर: जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल में साेमवार को डेंगू के सात नये मरीज भरती हुए और पांच को डिस्चार्ज किया गया. सोमवार को डेंगू वार्ड में 18 मरीजों का इलाज चल रहा था. अबतक डेंगू वार्ड में भरती मरीजों की संख्या 279 हो गयी है.
सोमवार को डेंगू वार्ड में जो नये मरीज भरती हुए, उनके नाम नकवी जानम पति शब्बीर आलम इशाकचक, ब्रजेश कुमार पिता स्व उमेश सिंह खगड़िया, सनोज यादव पिता स्व उदयकांत यादव मुंगेर, अनुप कुमार सिंह पिता स्व भुनेश्वर प्रसाद बांका, शीबू कुमार पिता गणेश यादव बेलहर बांका, शारदा देवी पति साहेब यादव बौंसी बांका आदि प्रमुख हैं.
बॉक्स में…एलिजा टेस्ट में 117 मरीजों में डेंगू पॉजिटिवजवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बॉयोलोजी विभाग के द्वारा डेंगू बुखार से पीड़ित 213 रोगियों का एलिजा टेस्ट किया गया है, जिसमें से 117 में डेंगू पॉजिटिव आया है. विभाग के अध्यक्ष एसएन तिवारी ने बताया कि सोमवार को पांच डेंगू मरीजों का एलिजा टेस्ट के लिए आया है. विभाग में एलिजा कीट पर्याप्त मात्रा में है.