7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों की मतदाता सूची में फिर विलंब

छात्रों की मतदाता सूची में फिर विलंबफोटो : टीएमबीयू कीवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र संघ चुनाव कराने के प्रति गंभीर नहीं दिख रहा. अब तक अंगीभूत कॉलेज व पीजी विभागों के छात्रों की मतदाता सूची नहीं बन पायी है. कॉलेजों व पीजी विभागों को पिछले वर्षों में भी कई रिमाइंडर भेजे गये. इस […]

छात्रों की मतदाता सूची में फिर विलंबफोटो : टीएमबीयू कीवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र संघ चुनाव कराने के प्रति गंभीर नहीं दिख रहा. अब तक अंगीभूत कॉलेज व पीजी विभागों के छात्रों की मतदाता सूची नहीं बन पायी है. कॉलेजों व पीजी विभागों को पिछले वर्षों में भी कई रिमाइंडर भेजे गये. इस बार भी भेजे जा रहे हैं, लेकिन अब तक किसी भी कॉलेज या पीजी विभाग की मतदाता सूची नहीं बन पायी है. दिसंबर में चुनाव कराने का है निर्णयविश्वविद्यालय के सिंडिकेट ने पिछले महीने निर्णय लिया था कि दिसंबर में छात्र संघ का चुनाव कराया जायेगा. सिंडिकेट ने विश्वविद्यालय प्रशासन को इस दिशा में कवायद शुरू करने का निर्देश दिया था. इसके बाद सभी कॉलेजों व पीजी विभागों को डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह ने मतदाता सूची तैयार कर विवि को भेजने का निर्देश जारी किया था, लेकिन अब तक सूची नहीं बन पायी है.वर्षों से बन रही है मतदाता सूचीविवि ने वर्ष 2012 में छात्र संघ चुनाव कराने की तैयारी शुरू की थी. इन तीन वर्षों में मतदाता सूची बनने में कभी कंप्यूटर, कभी कंप्यूटर ऑपरेटर नहीं रहने, तो कभी राशि का अभाव होने की बहानेबाजी चलती रही. इस दौरान दो डीएसडब्ल्यू (डॉ ज्योतिंद्र चौधरी व डॉ गुरुदेव पोद्दार) अपने दो-दो साल का कार्यकाल भी पूरा कर लिये. चुनाव कराने की जिम्मेवारी तीसरे डीएसडब्ल्यू डॉ विलक्षण रविदास के ऊपर आ गयी. डॉ रविदास की जगह डॉ उपेंद्र साह डीएसडब्ल्यू बन गये और मतदाता सूची नहीं बन पायी है.ऐसे होती रही है तैयारी 2012 : राजभवन से टीएमबीयू ने मांगी थी चुनाव कराने की अनुमति2013 : मतदाता सूची तैयार करने व निर्वाचन पदाधिकारी के लिए पत्र जारी2014 : तैयार होती रही मतदाता सूची, बदलती रही चुनाव तिथि2015 : सात महीने बीत गये, अब हुआ है नये सिरे से चुनाव कराने का निर्णय मतदाता सूची में जो दर्ज होना है-छात्र, छात्रा का नाम, हाल का फोटाग्राफ (स्कैन की हुई कॉपी), हस्ताक्षर का नमूना (स्कैन की हुई कॉपी), माता व पिता का नाम, जन्म तिथि, वर्ग, क्रमांक, विषय.-मतदाता सूची हार्ड व सॉफ्ट कॉपी में मांगी गयी थी-नामांकित छात्र-छात्राओं के मतदाता बनने के लिए नामांकन की तय की गयी थी तिथि-इंटरमीडिएट के छात्र मतदाता सूची में शामिल नहीं करने का था निर्णयमतदाता सूची में शामिल छात्रों की उम्र सीमास्नातक छात्रों व छात्राओं के लिए : 17 से 22 वर्ष तकस्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं के लिए : 24 से 25 वर्ष तकशोध छात्र व छात्राओं के लिए : 28 वर्ष तककोट :छात्र-छात्राओं की मतदाता सूची बननी ही चाहिए. विवि खुलने के बाद शीघ्र ही मतदाता सूची बन जायेगी. इसके लिए प्राचार्यों व पीजी के विभागाध्यक्षों को पत्र भेजा गया है.प्रो एके राय, प्रतिकुलपति, टीएमबीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें