17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रचनाओं की गंगोत्री में श्रोताओं ने लगायी डुबकी

रचनाओं की गंगोत्री में श्रोताओं ने लगायी डुबकी- सर्वोदय कला मंदिर अलीगंज में काव्य गोष्ठी संवाददाता, भागलपुरसर्वोदय कला मंदिर अलीगंज के प्रशाल में आयोजित काव्य गोष्ठी में बही काव्य प्रस्तुतियों की गंगोत्री में वहां मौजूद श्रोताओं ने डुबकी लगायी. काव्य गोष्ठी की शुरुआत में मां जगदंबा को प्रति समर्पित काव्य प्रस्तुत ‘मैय्या तेरी लीला सबसे […]

रचनाओं की गंगोत्री में श्रोताओं ने लगायी डुबकी- सर्वोदय कला मंदिर अलीगंज में काव्य गोष्ठी संवाददाता, भागलपुरसर्वोदय कला मंदिर अलीगंज के प्रशाल में आयोजित काव्य गोष्ठी में बही काव्य प्रस्तुतियों की गंगोत्री में वहां मौजूद श्रोताओं ने डुबकी लगायी. काव्य गोष्ठी की शुरुआत में मां जगदंबा को प्रति समर्पित काव्य प्रस्तुत ‘मैय्या तेरी लीला सबसे न्यारी’ से हुई. इसके बाद कपिल देव कृपाला ने जब माया करे परेशान, मां की शरण में आ जाना की प्रस्तुति दी. मुख्य अतिथि प्यारे हिंद ने त्रेता में रावण आया था, द्वापर में आया था कंस प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी. कवि पारस कुंज ने एक भी वादा वफा होते ही न देखा, जयंत जलद ने दिल अंगवासियों के संवारो, गणेश गणपति ने रक्षा करो ऐ अम्मा, जगदीश यादव ने लाख करो तुम सितम और नवीन निकुंज ने मै कितनी बार धरा पर आया की प्रस्तुति की तो माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. मौके पर देवेंद्र शाह, राजेंद्र शर्मा, रामदेव साह, अजय शंकर प्रसाद, देवेंद्र दास, महेंद्र दास निशाकर, दिनेश प्रसाद साह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें