नहाने गया युवक नदी में डूबा, मौत जीरोमाइल थाना क्षेत्र के रेशम नगर के रहने वाले हेमंत उर्फ रिम्पल की नदी में डूबने से मौत सुबह आठ बजे बरारी के पुल घाट में नहाने गया था नाव पर बैठ कर छाड़न गया था नहाने, उसी दौरान डूबासाथ गये दोस्त के सामने डूब गया हेमंत 30 साल के अविवाहित हेमंत के डूबने से मौत के बाद परिवार में मातम फोटो मनोज जी वरीय संवाददाताभागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के रेशम नगर के रहने वाले 30 साल के युवक हेमंत कुमार उर्फ रिम्पल की बरारी में नहाने के दौरान नदी में डूबने से मौत हो गयी. अपने दोस्त संतोष के साथ नहाने गये हेमंत के डूबने के कई घंटे बाद उसका शव नदी से निकाला जा सका. रिम्पल के डूबने की खबर मिलते ही उसके घर में मातम का माहौल हो गया. पोस्टमार्टम के बाद रिम्पल के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.न तो नाव तक पहुंच सका और न ही वापस आ सकारिम्पल के साथ नहाने गये संतोष ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग आठ बजे वे दाेनों गंगा स्नान करने घर से निकले. वे दोनों बरारी स्थित सीढ़ी घाट पहुंचे. रिम्पल छाड़न जाना चाह रहा था. दोनों नाव पर बैठे और लगभग डेढ़ किमी दूर छाड़न पहुंच गये. वहां पहुंच कर कुछ देर रुकने के बाद रिम्पल ने वहां गंदगी होने की बात कह कर वापस जाने की बात कही. तब तक उन दोनों को वहां तक पहुंचाने वाली नाव वहां से चल चुकी थी. रिम्पल और उसका दोस्त चिल्लाकर नाव को रोकने की कोशिश कर रहा था पर नाव जेनरेटर पर चल रहा था इसलिए वहां तक आवाज नहीं पहुंची. रिम्पल उस नाव का पीछा करने लगा. लगभग तीन सौ मीटर तक नाव का पीछा करने के बाद भी वह नाव तक नहीं पहुंच पाया. उसके बाद वह छाड़न वापस लौटने लगा पर वह उतनी देर तक तैरने में नाकाम रहा और बीच में डूब गया. रिम्पल के दोस्त संतोष ने बताया कि दूसरी तरफ से आ रहे नाव को इशारा कर और चिल्लाकर वहां बुलाने की उसने कोशिश की पर जब तक नाव वहां पहुंचा रिम्पल डूब चुका था. रोज जाता था नहाने पर छाड़न जाने की जिद पहली बार की थीरिम्पल के दोस्त संतोष ने बताया कि वे दोनों गंगा स्नान के लिए रोज जाते थे. संतोष ने बताया कि रिम्पल छाड़न पर जाने से हमेशा पीछे हट जाता था. कभी कोई छाड़न पर जाने की बात करता तो रिम्पल मना कर देता. पर रविवार को रिम्पल पहले ही नाव पर बैठ गया और छाड़न जाने की बात करने लगा. गंगा की पूजा करता थरिम्पल के नदी में डूबने की खबर मिलते ही उसके घर में मातम सा माहौल हो गया. नदी से शव निकाल कर उसके घर पर लगाया गया तो रिम्पल के माता-पिता और परिजनों को रो कर बुरा हाल हो गया. उसके पिता राजेंद्र प्रसाद साह बार-बार रिम्पल के शव के पास जाते और कहते कि उनका बेटा बहुत पूजा करता था. वह गंगा स्नान करने जाता था और गंगा की भी पूजा करता था. दुकान चलाते थे दोनों भाई मिल कररिम्पल और उसका बड़ा भाई डिम्पल मिल कर घर पर एक किराना की दुकान चलाते थे. डिम्पल की शादी हो चुकी है जबकि रिम्पल अविवाहित था. उसकी दो बहने हैं. इनमें एक की शादी हो चुकी है.
BREAKING NEWS
नहाने गया युवक नदी में डूबा, मौत
नहाने गया युवक नदी में डूबा, मौत जीरोमाइल थाना क्षेत्र के रेशम नगर के रहने वाले हेमंत उर्फ रिम्पल की नदी में डूबने से मौत सुबह आठ बजे बरारी के पुल घाट में नहाने गया था नाव पर बैठ कर छाड़न गया था नहाने, उसी दौरान डूबासाथ गये दोस्त के सामने डूब गया हेमंत 30 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement