10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक और हाइवा आपस में भिड़े, ट्रक ट्रांसफॉर्मर से टकराया, हादसा टला

भागलपुर : आदमपुर चौक के पास शनिवार की रात 10 बजे ओवरटेक करने के चक्कर में तिलकामांझी की तरफ से आ रहा ट्रक और हाइवा आपस में भिड़ गये. ट्रक चौक स्थित मंदिर के पास ट्रांसफॉर्मर के पोल से टकरा गया. इस टक्कर में ट्रक का खलासी अमरजीत महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. […]

भागलपुर : आदमपुर चौक के पास शनिवार की रात 10 बजे ओवरटेक करने के चक्कर में तिलकामांझी की तरफ से आ रहा ट्रक और हाइवा आपस में भिड़ गये. ट्रक चौक स्थित मंदिर के पास ट्रांसफॉर्मर के पोल से टकरा गया. इस टक्कर में ट्रक का खलासी अमरजीत महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. वह बेगूसराय का रहने वाला है. उसके पैर और हाथ में काफी चोट आयी. हाइवा के ड्राइवर को चौक पर ही लोगों ने जमकर धुनाई कर दी.

ड्राइवर को बहुत मुश्किल से पुलिस आदमपुर थाना ले जा सकी. खलासी और ड्राइवर को इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच भेजा गया. आकाशवाणी की तरफ से आ रहा था हाइवाप्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा आकाशवाणी की तरफ से आ रहा था, जो नया बाजार की तरफ जा रहा था. हाइवा मंदिर के पास मोड़ रहा था. तभी तिलकामांझी की तरफ से आ रहा ट्रक उस हाइवा को ओवरटेक करने की कोशिश में उससे और ट्रांसफॉर्मर के पोल से टकरा गया. .. तो बड़ा हादसा हो जाता आदमपुर चौक पर मां दुर्गा का पंडाल बना है. पंडाल से बिल्कुल सटे हुए 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है. ट्रक जिस ट्रांसफॉर्मर के पोल से टकराया अगर वह टूट जाता,तो बड़ा हादसा हो सकता था.

जिस समय यह घटना हुई उस वक्त पंडाल में काफी संख्या में लोग मौजूद थे. ट्रकों का रूट डाइवर्ट किया गयाआदमपुर चौक पर दुर्घटना के बाद तिलकामांझी और नया बाजार की तरफ से आने वाली गाड़ियों के लिए वहां से निकलना बंद हो गया. कुछ ही देर में काफी संख्या में गाड़ियां रोड पर लग गयीं.

आदमपुर थाना प्रभारी ने वरीय पुलिस अधिकारी से बात कर रूट को डाइवर्ट करने का आग्रह किया. कुछ देर बाद तिलकामांझी की तरफ से आने वाली गाड़ियों को मनाली के पास से और दूसरी तरफ नया बाजार से गाड़ियों काे मोड़ दिया गया. देर रात तक गाड़ियों को हटाने की कवायद चलती रहीट्रक और हाइवा इस तरह एक दूसरे से टकरा कर चिपक गये थे कि उसे अलग करना मुश्किल था. देर रात तक पुलिस क्रेन मंगवाने की व्यवस्था में लगी रही. काफी संख्या में लोग भी वहां मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें