पंचमी पूजा : स्कंदमाता स्वरूप की आराधना -पंडाल निर्माण की तैयारी अंतिम चरण में-आज दुर्गाबाड़ी व कालीबाड़ी में वेदी पर प्रतिमा होगी स्थापित फोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुर शनिवार को शहर के विभिन्न पूजा स्थानों पर नवरात्र की पंचमी पर स्कंदमाता के रूप में मां दुर्गा की पूजा विधि-विधान से की गयी. कहीं चौथी पूजा भी हुई. मोहद्दीनगर में अलौकिक महाआरती हुई. दुर्गाबाड़ी व कालीबाड़ी में रविवार को पंचमी पूजा होगी. बोधन के साथ ही वेदी पर प्रतिमा स्थापित की जायेगी. मोहद्दीनगर दुर्गा स्थान में शाम सात बजे बुजुर्गों द्वारा महाआरती हुई. इससे पहले शाम पांच बजे महिलाओं एवं लड़कियों ने भजन गाये. मुंदीचक गढ़ैया में पंचमी पर स्कंद माता का पूजन हुआ, मारवाड़ी पाठशाला परिसर में जुबक संघ की ओर से, काली बाड़ी, दुर्गाबाड़ी समेत बंगाली बहुल क्षेत्रों में बांग्ला पंचांग के अनुसार चौथी पूजा हुई. भक्तिमय हुआ माहौल माता दुर्गा के गीत के साथ अन्य देवी-देवताओं के गीत हर जगह गूंज रहे हैं. इससे उल्लास व भक्ति का वातावरण बन गया है. शिक्षण संस्थानों में छुट्टी हो चुकी है. बाहर रहनेवाले लोगों का आना शुरू हो चुका है. परिवार के बीच लोग दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन की तैयारी में जुटे हैं. पूजा को लेकर घरों में सात्विक माहौल बना हुआ है.
BREAKING NEWS
पंचमी पूजा : स्कंदमाता स्वरूप की आराधना
पंचमी पूजा : स्कंदमाता स्वरूप की आराधना -पंडाल निर्माण की तैयारी अंतिम चरण में-आज दुर्गाबाड़ी व कालीबाड़ी में वेदी पर प्रतिमा होगी स्थापित फोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुर शनिवार को शहर के विभिन्न पूजा स्थानों पर नवरात्र की पंचमी पर स्कंदमाता के रूप में मां दुर्गा की पूजा विधि-विधान से की गयी. कहीं चौथी पूजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement