14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर हंगामा

भागलपुर: स्नातकोत्तर कॉमर्स विभाग सेमेस्टर टू के छात्रों ने रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर सोमवार को विभाग में हंगामा किया. गुस्साये छात्रों ने विभाग में चिपकाये गये रिजल्ट को फाड़ डाला. छात्रों का आरोप था कि विभाग की लापरवाही के कारण प्रायोगिक परीक्षा में छात्रों को अनुपस्थिति किया गया. जबकि अनुपस्थिति छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा […]

भागलपुर: स्नातकोत्तर कॉमर्स विभाग सेमेस्टर टू के छात्रों ने रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर सोमवार को विभाग में हंगामा किया. गुस्साये छात्रों ने विभाग में चिपकाये गये रिजल्ट को फाड़ डाला. छात्रों का आरोप था कि विभाग की लापरवाही के कारण प्रायोगिक परीक्षा में छात्रों को अनुपस्थिति किया गया. जबकि अनुपस्थिति छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा में विभाग ने उपस्थित कर दिया. उल्लेखनीय है कि सेमेस्टर टू में 139 छात्र -छात्रएं शामिल हुए थे. जिसमें 98 पास किये है और 41 को प्रमोट किया गया है.

छात्रों ने कहा
छात्र रवि कुमार, तुफैल अहमद, जिसान, राशिद, अंशदेव निराला, शहवाज आदि छात्रों ने बताया कि 50 से अधिक छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा में विभाग अनुपस्थित कर दिया है. जिन छात्रों की कक्षा में उपस्थिति कम या फिर कक्षा करने आये ही नहीं है. ऐसे छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा में 20 अंक आये हैं. नियम के अनुसार प्रायोगिक परीक्षा में 10 अंक, कक्षा में उपस्थिति पर पांच अंक और विचार-व्यवहार पर पांच अंक दिये जाते हैं.

लेकिन विभाग के तीन छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा में 20 अंक में से 20 अंक प्राप्त हुए हैं, जबकि वे छात्र कक्षा में उपस्थित नहीं हुए है. ऐसे में उन्हें कक्षा में उपस्थित पर पांच अंक और विचार-व्यवहार पर पांच अंक कैसे आ गये. छात्रों ने कहा कि जल्द रिजल्ट में सुधार कर टीआर विभाग को भेजा जाये. रिजल्ट ठीक नहीं होने पर छात्रों ने कहा कि उग्र आंदोलन करेंगे.

विभागाध्यक्ष ने कहा
कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ राजेंद्र सिंह ने बताया कि छात्रों ने रोल नंबर कॉपी में नहीं लिखा है. कुछ छात्रों ने रोल नंबर लिखा है, तो वे कक्षा के हैं. ऐसे में कॉपी में रोल नंबर अंकित नहीं होने पर रिजल्ट पेंडिंग हो गया है. छात्र अपना रोल नंबर सही -सही लिख कर विभाग को देंगे, तो रिजल्ट की गड़बड़ी को जल्द ठीक कर लिया जायेगा. कॉपी अच्छा लिखने वाले को अधिक नंबर आया है. जिन छात्रों की कॉपी ठीक नहीं, तो उन्हें प्रायोगिक परीक्षा में कम अंक आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें