10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झुग्गीवासियों ने घेरा डीएम आवास

भागलपुर: दो दिन पूर्व हथिया नाला के पास मेडिकल कॉलेज की जमीन से हटाये गये अतिक्रमणकारियों ने सोमवार सुबह डीएम आवास के समक्ष प्रदर्शन किया. भाकपा-माले के नेतृत्व में उजाड़े गये झुग्गीवासियों ने सुरखीकल, खंजरपुर, कालीघाट, हथियानाला होते हुए जुलूस निकाला और डीएम आवास का घेराव किया. झुग्गीवासी प्रशासन से जमीन व घर दो, नहीं […]

भागलपुर: दो दिन पूर्व हथिया नाला के पास मेडिकल कॉलेज की जमीन से हटाये गये अतिक्रमणकारियों ने सोमवार सुबह डीएम आवास के समक्ष प्रदर्शन किया. भाकपा-माले के नेतृत्व में उजाड़े गये झुग्गीवासियों ने सुरखीकल, खंजरपुर, कालीघाट, हथियानाला होते हुए जुलूस निकाला और डीएम आवास का घेराव किया. झुग्गीवासी प्रशासन से जमीन व घर दो, नहीं जेल दो, की मांग कर रहे थे.

विदित हो कि हाइकोर्ट के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल कॉलेज की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया था. शनिवार को हथिया नाला स्थित मेडिकल कॉलेज की जमीन पर बसे झुग्गीवासियों को हटाया गया था, जिसका भाकपा-माले ने विरोध किया था. सोमवार को भाकपा-माले के नेतृत्व में इन्हीं झुग्गीवासियों ने जुलूस निकालते हुए डीएम आवास का घेराव किया.

डीएम आवास के गेट पर प्रदर्शन कर रहे झुग्गीवासी बसाने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे. डीएम आवास घेराव की सूचना मिलने पर सदर एसडीओ सुनील कुमार व नगर डीएसपी वीणा कुमारी के साथ-साथ वरीय उपसमाहर्ता संजीव कुमार, जगदीशपुर के बीडीओ रमेश प्रसाद, जगदीशपुर के अंचलाधिकारी नवीन भूषण व भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे.

एसडीओ व डीएसपी ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत करते हुए बताया कि हाइकोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण हटाया गया है. पिछले छह माह में उन्हें खाली करने के लिए कई बार नोटिस भी दिये, लेकिन उन्होंने जमीन खाली नहीं किया. प्रदर्शनकारियों की बसाने की मांग पर एसडीओ ने कहा कि जो वास्तविक भूमिहीन हैं, उनका सर्वे कराया जा रहा है और उन्हें सरकार की योजना के अनुसार बसने के लिए जमीन दी जायेगी. इस बातचीत के दौरान भी जब झुग्गीवासी व भाकपा-माले कार्यकर्ता नहीं माने तो डीएसपी ने इस धरना-प्रदर्शन को अवैध करार देते हुए सभी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर कोतवाली भिजवाया. पुलिस द्वारा सख्ती बरतने पर कई प्रदर्शनकारी मौके से भाग निकले. पुलिस ने करीब 38 महिला-पुरुष प्रदर्शनकारियों को कोतवाली भिजवाया और शाम करीब तीन बजे सभी को छोड़ दिया गया.

भाकपा-माले ने निकाला जुलूस : प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने व पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में भाकपा-माले ने कोतवाली थाना से तिलकामांझी चौक तक जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. जुलूस का नेतृत्व भाकपा-माले के जिला सचिव अंजनी व जिला कमेटी के सदस्य गौरीशंकर कर रहे थे. उन्होंने बताया कि आवास की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे झुग्गीवासियों के साथ पुलिस बर्बरता से पेश आयी. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने झुग्गी-झोंपड़ी वासियों को उजाड़ने पर रोक लगाने, उजाड़े गये झुग्गीवासी को आवास के वैकल्पिक व्यवस्था करने के साथ मुआवजा देने, अभद्र व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मियों को निलंबित करने आदि की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें