14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसूता की मौत की जांच के लिए पटना से आयेगी टीम

भागलपुर : सुलतानगंज के रेफरल अस्पताल में पिछले शुक्रवार को 20 मिनट में दो प्रसूताओं की मौत की जांच रिपोर्ट जो प्रधान सचिव को भेजी है, उसमें एएनएम, नर्स, डॉक्टरों के अलावा अस्पताल के प्रभारी डॉ अजय सिंह की लापरवाही को उजागर किया गया है. 100 पन्नों की रिपोर्ट में एएनएम, नर्स व डॉक्टर से […]

भागलपुर : सुलतानगंज के रेफरल अस्पताल में पिछले शुक्रवार को 20 मिनट में दो प्रसूताओं की मौत की जांच रिपोर्ट जो प्रधान सचिव को भेजी है, उसमें एएनएम, नर्स, डॉक्टरों के अलावा अस्पताल के प्रभारी डॉ अजय सिंह की लापरवाही को उजागर किया गया है.

100 पन्नों की रिपोर्ट में एएनएम, नर्स व डॉक्टर से किस तरह की लापरवाही हुई है, उसका उदाहरण यह है कि दोनों मृत प्रसूता की बीएसटी में न तो सही दवा का जिक्र है और न ही स्टीच लगाने की बात कही गयी है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि मृतका के परिजन से बातचीत का ब्योरा भी रिपोर्ट में विस्तार से लिखा गया है.

पैन की मृतक पूजा के पति सुमन मंडल व परिजन ने बताया कि डिलेवरी होने के बाद पूजा करीब डेढ़ घंटे तक नार्मल थी. बाहर आकर चाय व बिस्कुट खायी. वहीं आसियाचक की मृतका काजल के पति मंटू व परिजन ने बताया कि मृतका का लगातार ब्लीडिंग हो रही थी, लेकिन डॉक्टर ने ध्यान नहीं दिया. प्रसूता की मौत की घटना के बाद सिविल सर्जन के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम शनिवार को सुलतानगंज जाकर पूरे मामले की जांच की थी. चिकित्सक टीम में एसीएमओ रामचंद्र प्रसाद और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह भी गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें