14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राहकों को एटीएम ने खूब छकाया, घूमते रहे इस चौक से उस चौक

भागलपुर: दुर्गापूजा को लेकर बाजार की रौनक बढ़ गयी है लेकिन अभी भी शहर के कई एटीएम खराब हैं. शहर के विभिन्न चौक-बाजार स्थित एटीएम ने बुधवार को भी लोगों को खूब छकाया. किसी एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे थे तो किसी एटीएम का सर्वर ही डाउन था. यहां तक कुछ एटीएम पैसे ही […]

भागलपुर: दुर्गापूजा को लेकर बाजार की रौनक बढ़ गयी है लेकिन अभी भी शहर के कई एटीएम खराब हैं. शहर के विभिन्न चौक-बाजार स्थित एटीएम ने बुधवार को भी लोगों को खूब छकाया. किसी एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे थे तो किसी एटीएम का सर्वर ही डाउन था. यहां तक कुछ एटीएम पैसे ही नहीं थे और उनके शटर डाउन थे.

बुधवार को शाम साढ़े तीन बजे के करीब आदमपुर चौक स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम पर एक युवती रुपये निकालने के लिए जाती है. यहां तीन बार ट्रांजेक्शन प्रक्रिया करने के बाद युवती के हाथ मायूसी ही लगती है. पूछे जाने पर उसने बताया कि एक नहीं तीन बार एटीएम में ट्रांजेक्शन की प्रक्रिया तो हुई लेकिन रुपये नहीं निकले. डर लग रहा है कि कहीं एकाउंट से रुपये न कट जाये. इसी एटीएम से कुछ दूर स्थित आइसीआइसीआइ के एटीएम से रुपये तो निकल रहे थे लेकिन यहां से ग्राहकों को ट्रांजेक्शन स्लिप नहीं मिल रहा था. 3:42 बजे मानिक सरकार चौक के स्थित आइडीबीआइ बैंक के एटीएम से तीन हजार रुपये से ज्यादा नहीं निकल रहे थे.

4:05 बजे स्थान दीपनगर चौक के एटीएम का शटर हॉफ डाउन था. गार्ड का कोई पता नहीं था. 4:25 बजे स्थान भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर, यहां स्थित एटीएम पर जाने पर पता चला कि एटीएम में पैसा नहीं है. यहां से नवगछिया के लिए आॅटो चलाने वाला राजू ने बताया कि अक्सर इस एटीएम में रुपये नहीं रहता है. शहर के राधा सिन्हा रोड स्थित एसबीआइ के एटीएम का शटर आधा गिरा था. ऐसे में जो ग्राहक बाजार यह सोच कर खरीदारी करने आते हैं कि एटीएम से पैसा निकाल लेंगे, उन्हें जबरदस्त परेशानी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें