18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में लगता है जाम, ग्राहक परेशान

बाजार में लगता है जाम, ग्राहक परेशान संवाददाता, भागलपुरदुर्गा पूजा को लेकर बाजार में ग्राहकों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. ज्यों-ज्यों दशहरा नजदीक आ रहा है, त्यों-त्यों बाजार में ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है. बाजार खुलने के साथ सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक बाजार में जाम की स्थिति बनी रही. […]

बाजार में लगता है जाम, ग्राहक परेशान संवाददाता, भागलपुरदुर्गा पूजा को लेकर बाजार में ग्राहकों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. ज्यों-ज्यों दशहरा नजदीक आ रहा है, त्यों-त्यों बाजार में ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है. बाजार खुलने के साथ सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक बाजार में जाम की स्थिति बनी रही. तातारपुर बाजार से आने वाले ऑटो का जाम हो या खलीफाबाग की ओर से गुजरने वाली स्कूल बस, रिक्शा व बाइक वालों का जाम. व्यवसायियों ने बताया बाजार में जाम का कारण ठेला व स्कूल बस का आना-जाना है. कपड़ा कारोबारी श्रवण बाजोरिया ने बताया पिछले वर्ष से इस बार सड़क जाम होने व चुनाव के कारण थोक कारोबार प्रभावित हो चुका है, जबकि खेती-किसानी इस बार कमजोर नहीं है. ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त हो जाये, तो जाम की समस्या हल हो सकती है. अब दीवाली में अधिक कारोबार होने की संभावना है. किराना कारोबारी विनोद जैन व कपड़ा कारोबारी संतोष केडिया ने बताया कि सूतापट्टी में नाले की उड़ाही नहीं होने से जल जमाव या कीचड़ जम गया. इससे आधे से अधिक ग्राहक दूसरी गली में चले जाते हैं. इस गली की भीड़ मुख्य सड़क पर दिखती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें