2222 सात विस के 2272 इवीएम वज्रगृह में सील तसवीर: सुरेंद्र 87 प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम में है कैद, आठ नवंबर को होगा जीत-हार का खुलासा पर्यवेक्षक के निर्देश पर विस वाइज दरवाजे के उपर लगाया प्लाइवुड वरीय संवाददाता, भागलपुर मतदान के बाद सभी 2272 इवीएम व वीवीपैट को राजकीय पॉलीटेक्निक में बनाये गये वज्र गृह में सील कर दिया गया. जिला के सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग वज्र गृह बनाया गया है. वज्र गृह सीलिंग के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, चुनाव अभिकर्ता व कई प्रत्याशी मौजूद थे. सामान्य प्रेक्षकों ने भी सीलिंग पर विशेष निगरानी रखी. सोमवार की शाम 6 बजे से ही मतदान कर्मी राजकीय पॉलीटेक्निक पहुंचने लगे थे. सभी इवीएम व वीवीपैट जमा कराते-कराते सुबह हो गया और मंगलवार की सुबह तक जमा करने का सिलसिला चलता रहा. इसके बाद सभी आवश्यक कार्रवाई करने व तमाम प्रशासनिक व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष इवीएम व वीवीपैट को विधानसभा वाइज वज्र गृह में सील कर दिया गया. इसके बाद मतदान कर्मियों के विभिन्न कागजात(स्टैचुरी व नन स्टैचुरी पैकेट)को सील कराने की प्रक्रिया शुरू हुई. शाम तक विभिन्न बक्सों में इसे सील कर दिया गया. इवीएम सीलिंग के दौरान मौजूद विभिन्न प्रत्याशियों के साथ-साथ चुनाव अभिकर्ता व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदान के आंकड़े से संबंधित कागजात दिये गये. वज्र गृह की सुरक्षा के संबंध में बताया गया कि यहां सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवानों को लगाया गया है. वज्र गृह की सुरक्षा तीन चक्रों में होगी और सीआरपीएफ के जवान अंदरूनी सर्किल में तैनात रहेंगे. इसके बाद बीएमपी व पुलिस के अन्य जवान तैनात रहेंगे. पर्यवेक्षक ने कहा, फुल प्रूफ सुरक्षा के लिये प्लाइवुड लगायें सामान्य पर्यवेक्षकों ने अलग-अलग विधानसभा के वज्र गृह के मुख्य द्वार की सुरक्षा पर चर्चा की. इसके बाद पर्यवेक्षक ने सवाल किया कि वज्र गृह में प्रवेश करने के लिए अन्य रास्ते भी हैं. इस पर पदाधिकारियों ने फुल प्रूफ सुरक्षा के लिए प्रवेश द्वार पर स्थायी अवरोधक देने का आदेश दिया. इस पर दरवाजे को प्वाइवुड लगा दिया गया. सीआरपीएफ के जिम्मे स्ट्रांग रूम के भीतर की सुरक्षाराजकीय पॉलीटेक्निक में बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. स्ट्रांग रूम के भीतर जहां सील इवीएम व वीवीपैट को रखा गया है, वहां की सुरक्षा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के हवाले कर दिया गया.इसके अलावा बीएमपी के जवान को भी तैनात किया गया है. पॉलीटेक्निक के मुख्य गेट को भी बंद कर दिया गया है. बरारी थाना पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वे समय-समय पर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा करें. इसमें दिन और रात की गश्त पुलिस द्वारा की जायेगी. सुरक्षा व्यवस्था के तहत सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. करीब दर्जन भर सीसीटीवी कैमरे से हर तरह की गतिविधि की रिकार्डिंग होगी और वरीय पुलिस अधीक्षक के स्तर पर इसकी मॉनीटरिंग की जायेगी. – ऋषि \\\\\\\\\\\\\\\\B
सात विस के 2272 इवीएम वज्रगृह में सील
2222 सात विस के 2272 इवीएम वज्रगृह में सील तसवीर: सुरेंद्र 87 प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम में है कैद, आठ नवंबर को होगा जीत-हार का खुलासा पर्यवेक्षक के निर्देश पर विस वाइज दरवाजे के उपर लगाया प्लाइवुड वरीय संवाददाता, भागलपुर मतदान के बाद सभी 2272 इवीएम व वीवीपैट को राजकीय पॉलीटेक्निक में बनाये गये वज्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement