भागलपुर : बिहार विधानसभा चुनाव के तहत 12 अक्तूबर को हुए प्रथम चरण के मतदान में भागलपुर जिले में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने अधिक मतदान किया.
वहीं जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पड़े वोटों के मामले में भागलपुर विधानसभा में सबसे कम वोट पड़ा. भागलपुर जिला में जहां 54.5 फीसदी वोट पड़े, वहीं भागलपुर विधानसभा में यह आंकड़ा 50 तक भी नहीं पहुंच पाया. पूरे जिले में 55 फीसदी महिला मतदाताओं के वोट पड़े तो पुरुष मतदाता 54.1 फीसदी रहे.
विधानसभा क्षेत्रों की बात की जाये, तो बिहपुर विधानसभा क्षेत्र पहले नंबर पर रहा, जहां 58 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. रोचक बात यह रही कि इस विधान सभा क्षेत्र में सबसे अधिक संख्या में महिलाओं ने वोट डाला. पीरपैंती और कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में 57 फीसदी वोट पड़े.
इधर भागलपुर के शहरी क्षेत्र में रहनेवाले लोगों ने एक बार फिर चुनावी महापर्व से अपने आप को दूर रखा. इस कारण भागलपुर शहरी क्षेत्र का मतदान जिले के औसत मतदान से कम रहा. बिहपुर, पीरपैंती व नाथनगर विधानसभा में मतदान की फीसदी औसत मतदान से ज्यादा रहा. निर्वाचन विभाग ने बुधवार को पूरे दिन की चली स्क्रूटनी के बाद अंतिम आंकड़े जारी किये.
बिहपुर के अलावा पीरपैंती व कहलगांव विधानसभा में पुरुषों के मतदान से अधिक महिलाओं ने घर से बाहर आकर मतदान में भाग लिया.
कहां कितनी वोटिंग विस क्षेत्र कुल मतदाता कुल वोटिंग कुल फीसदी पुरुष महिला पुरुष महिला पुरुष महिला बिहपुर 130082 115578 74146 68191 57 59गोपालपुर 136333 121562 72256 65643 53 54पीरपैंती 164378 143424 93695 83185 57 58कहलगांव 162386 145812 90936 84570 56 58भागलपुर 170034 146583 85017 65962 50 45सुलतानगंज 164732 144395 79071 75085 48 52नाथनगर 160228 140443 89727 78648 56 56- ऋषि \\\\B