भागलपुर: एसएससी परीक्षा के दौरान रविवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हाइटेक ढंग से चोरी करते परीक्षार्थी पकड़े गये. मुसलिम कॉलेज परीक्षा केंद्र पर भाई के बदले परीक्षा दे रहे एक छात्र ने अपने भाई के अंगूठे के निशान के लिए अपने अंगूठे की प्लास्टिक सजर्री करवा रखी थी.
फर्जी छात्र श्रवण ने बताया कि बड़े भाई को नौकरी मिल जाये, इसके लिए उसने 12 हजार रुपये खर्च कर अंगूठा का निशान बदला. उसने एक डॉक्टर के माध्यम से अंगूठे पर प्लास्टिक सजर्री करवाया था, ताकि बड़े भाई नवनीत कुमार के अंगूठे से उसका निशान मैच कर जाये.
केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी डॉ सुबोध कुमार वर्मा ने बताया कि पकड़े गये श्रवण कुमार बड़े शातिर तरह से अंगूठे पर प्लास्टिक सजर्री करा रखी थी. जब छात्र के अंगूठा का निशान लिया जा रहा था तब गड़बड़ी का पता चला. इसका अलावा जिला स्कूल में परीक्षार्थी किशन कुमार मोबाइल पर दोस्तों से बात कर उत्तर लिख रहा था. मारवाड़ी पाठशाला, मुसलिम कॉलेज व जिला स्कूल परीक्षा केंद्रों से 10 फर्जी छात्र को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है.
पूछताछ के बाद सभी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. फर्जी छात्र बन कर परीक्षा दे रहे राहुल कुमार (मधेपुरा), प्रमोद कुमार (मुंगेर), पवन कुमार (मायागंज), माहित कुमार (परबत्ता) को द्वितीय पाली में मारवाड़ी पाठशाला से पकड़ा गया . प्रथम पाली व द्वितीय पाली में मुसलिम कॉलेज से फर्जी छात्र पिंटू कुमार (सुलतानगंज), राहुल कुमार (सुलतानगंज), अविनाश कुमार (मुंगेर), रोहित कुमार (खगड़िया), श्रवण कुमार (खगड़िया) को पकड़ा गया. वहीं इंटर स्तरीय जिला स्कूल से दूसरे पाली में मोबाइल से कदाचार करने के आरोप में किशन कुमार (रंगरा) को दंडाधिकारी डॉ राम प्रकाश साह ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.