भागलपुर : उत्तर पुस्तिका में बिट्टू ने क्या लिखा है. सभी प्रश्नों का सही -सही उत्तर दिया है या नहीं. उत्तर पुस्तिका जांच के दौरान परीक्षक ने कितने मार्क्स दिये. बोर्ड नियम स्टेप वाइज अंक देने का ख्याल रखा गया है या नहीं. अंक देने में कोई गड़बड़ी तो नहीं की गयी है.
इन तमाम जानकारी के लिए छात्रों व उनके अभिभावकों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि उक्त सारी जानकारी सीबीएसइ बोर्ड ई-मेल के माध्यम से उत्तर पुस्तिका के साथ उपलब्ध करायेगा. वर्ष 2016 में बोर्ड की ओर से ली जानेवाली 10वीं व 12वीं की परीक्षा से यह लागू होगा.
रिजल्ट के बाद बोर्ड छात्रों को उत्तर पुस्तिका उपलब्ध हो पायेगा. इसके लिए छात्रों या फिर अभिभावकों को बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. बोर्ड उत्तर पुस्तिका की स्कैन कॉपी ई -मेल पर भेजेगा. छात्र व अभिभावक शिकायत होगी दूर सीबीएसइ की 10वीं परीक्षा बढ़िया जाने के बावजूद कम अंक मिलने पर छात्र व अभिभावकों की शिकायत रहती है. इन समस्याओं के निर्धारण के लिए सीबीएसइ की यह पहल है.
कोट
बोर्ड उत्तर पुस्तिका पहले भी उपलब्ध कराता रहा है. इसके लिए सूचना के अधिकार के तहत आवेदन देना होता था. लेकिन नये सत्र से ई-मेल पर उत्तर पुस्तिका भेजने की शुरुआत पहली बार है. छात्रों व उनके अभिभावकों को सही जानकारी मिल पायेगी. बोर्ड का यह सराहनीय कदम है. चंद्रचूड़ झा, जिला समन्वयक, सीबीएसइ