निजी स्कूल खुल जायेंगे आज से
भागलपुर : चुनाव के मद्देनजर निजी स्कूल 10 से 13 अक्तूबर तक बंद रहने के बाद बुधवार से खुल जायेंगे. माउंट असीसि स्कूल, सेंट जोसेफ, माउंट कार्मेल, संत टेरेसा स्कूल, डीएवी स्कूल निर्धारित समय से खुलेंगे.माउंट असीसि के प्राचार्य फादर जोश थेक्कल ने बताया कि कक्षा और परीक्षा निर्धारित समय से होंगे.