पहले मतदान फिर पितृ तर्पणकहलगांव विधान सभा क्षेत्र में मतदान करने वाले मतदाताओं ने कहासंवाददाता, भागलपुरलोकतंत्र के उत्सव के रंग में डूबे मतदाताओं की भीड़ में चंद ऐसे चेहरे भी मिले, जिनकी नजर में अपने पितरों को तर्पण-श्राद्ध से जरूरी मतदान करना था. उनका मानना था कि यह अवसर पांच साल में एक बार आता है, इसमें चूके तो फिर पांच साल तक पछताएंगे. कहलगांव विधान सभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय रामपुर, खड़हरा के मतदान केंद्र पर लाइन में खड़े रामपुर, खड़हरा गांव रामजी (53)का कहना था कि सुबह मतदान कर लेंगे, तो दोपहर में अपने पितरों को तर्पण व श्राद्ध कर सकेंगे. प्राथमिक विद्यालय अमडंडा की कतार में खड़े राकेश कुमार(43) ने कहा कि उन्हें आज अपने पिता काे तर्पण करना था. पूरी तैयारी हो चुकी है. मतदान कर जब घर जायेंगे, तो तर्पण व श्राद्ध अादि करेंगे. प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुर के संत प्रसाद ने कहा कि उन्होंने पंडितजी से तर्पण-श्राद्ध के लिए दोपहर 12.30 बजे का वक्त ले लिया है. पहले वोट करेंगे फिर तर्पण करेंगे. आखिरकार उन्हें जब अपने क्षेत्र का रहनुमा जो चुनना है. मध्य विद्यालय गुठियानी के रमेश(63) ने कहा कि उनकी नजर में स्वस्थ लोकतंत्र व बिहार के विकास से महत्वपूर्ण श्राद्ध-तर्पण नहीं है. महालय तो फिर अगले साल आ जायेगा, लेकिन यह अवसर तो पांच साल बाद ही आयेगा. इसी तरह का जबाब सन्हौला मतदान केंद्र पर वोट देने लाइन में खड़े राधेश्याम का था. उनकी नजर में महालय अगर श्रद्धा का विषय है, तो मतदान उन्हें उनके कर्तव्य की याद दिलाता है.
BREAKING NEWS
पहले मतदान फिर पितृ तर्पण
पहले मतदान फिर पितृ तर्पणकहलगांव विधान सभा क्षेत्र में मतदान करने वाले मतदाताओं ने कहासंवाददाता, भागलपुरलोकतंत्र के उत्सव के रंग में डूबे मतदाताओं की भीड़ में चंद ऐसे चेहरे भी मिले, जिनकी नजर में अपने पितरों को तर्पण-श्राद्ध से जरूरी मतदान करना था. उनका मानना था कि यह अवसर पांच साल में एक बार आता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement