17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू व लोजपा दोनों प्रत्याशियों ने ठोके जीत के दावे

जदयू व लोजपा दोनों प्रत्याशियों ने ठोके जीत के दावेनाथनगर विधानसभा से सुनील कुमार सोलंकीमतदान के बाद नाथनगर विधानसभा सीट पर एनडीए के लोजपा प्रत्याशी अमर सिंह कुशवाहा और महा गठबंधन के जदयू प्रत्याशी अजय मंडल अपने-अपने जीत के प्रति आश्वस्त हैं. जदयू उम्मीदवार अजय मंडल ने बताया कि मतदान के बाद जो रिपोर्ट पूरे […]

जदयू व लोजपा दोनों प्रत्याशियों ने ठोके जीत के दावेनाथनगर विधानसभा से सुनील कुमार सोलंकीमतदान के बाद नाथनगर विधानसभा सीट पर एनडीए के लोजपा प्रत्याशी अमर सिंह कुशवाहा और महा गठबंधन के जदयू प्रत्याशी अजय मंडल अपने-अपने जीत के प्रति आश्वस्त हैं. जदयू उम्मीदवार अजय मंडल ने बताया कि मतदान के बाद जो रिपोर्ट पूरे क्षेत्र से आयी है, उससे साफ है कि उनकी लड़ाई एकतरफा है. दूर-दूर तक लड़ाई में कोई नहीं है. मतगणना के दौरान उन्हें हर बूथ पर बढ़त मिलेगी और भारी मतों से विजयी होंगे. दूसरी ओर जदयू प्रत्याशी को कड़ी टक्कर देने वाले लोजपा प्रत्याशी अमर सिंह कुशवाहा ने कहा कि मतदान के दौरान मिली रूझान से ही उसकी जीत पक्की हो गयी है. जनता वर्तमान विधायक से निजात चाहती थी और वोट डालकर बदलाव कर दिया है. अबतक जो क्षेत्रों से जानकारी मिली है, उसके आधार पर कह सकते हैं कि वे कम-से-कम 15 हजार मतों से विजयी होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें