नैतिक मूल्यों के आधार पर करें वोट -शहर के विभिन्न क्षेत्र के प्रबुद्धजनों व प्रतिनिधियों ने की विधानसभा चुनाव में मतदान की अपील———स्वस्थ लोकतंत्र की यह पहली पहचान है कि ज्यादा से ज्यादा नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें, क्योंकि एक मत भी बहुत मायने रखता है. जाति, धर्म, संप्रदाय इन तमाम चीजों से ऊपर उठ कर नागरिक वैसे जनप्रतिनिधि का चुनाव करें, जो स्थानीय मुद्दों और लोगों की समस्याओं को लगातार उठायें और जनता से लगातार उनका संवाद बना रहे. आम तौर पर पांच साल के बाद ही जनप्रतिनिधि के दर्शन होते हैं, जो दु:खद स्थिति है. प्रो चंद्रेश, संस्कृतिकर्मी———-भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और इसकी मजबूती देश की जनता एवं उनके मतदान करने पर निर्भर करेगी. सभी मतदाता से अपील है कि वो अधिक से अधिक संख्या में घरों से निकले और बिहार विधानसभा चुनाव में परिवार और पड़ोस का भी मतदान कराना सुनिश्चित करें. खासकर व्यवसायी बंधु बिहार में मजबूत सरकार बनाने के लिए शत-प्रतिशत मतदान करें.जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू, महासचिव, चेंबर ऑफ कॉमर्स———— पर्व त्योहार के महीने में भारतीय लोकतंत्र का भी महानतम पर्व हमें उत्साह के साथ मनाना है. लोकतंत्र की जड़ों को समुचित खाद-पानी देने के लिए मतदाताओं की जागरूकता उनकी पैनी दृष्टि, उनका विवेक और सामाजिक दृष्टि से लिया गया उनका निर्णय सबसे अधिक मायने रखता है. अत: मतदाताओं से मेरी पूर जोर अपील है कि आप मतदान में भाग लें, अवश्य भाग लें और लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करें. अपने विवेक से मतदान कर ना केवल विधानसभा सदस्य का, बल्कि समाज, प्रांत और देश का भविष्य तय करें. डा आरडी शर्मा, वरिष्ठ अर्थशास्त्री ———एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते आप सबको अनुरोध करता हूं, आप जिसको भी वोट करें, समझदारी से करें. अपने प्रदेश की भलाई के लिए करें, अपने बच्चों के भविष्य के लिए करें. सच्चे को चुने, अच्छे को चुने. ये ध्यान रखिये कि आप अपना वोट किसी धर्म व जाति के आधार पर या किसी के दबाव में आकर नहीं करेंगे. ये भी अनुरोध करता हूं कि आप अपने मित्रों और पड़ोसियों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करें. रजनीश राज ठाकुर, युवा निर्देशक, बॉलीवुड ———किसी दलगत भावना से नहीं, जातिगत या धार्मिक भावना से नहीं, बल्कि नैतिक मूल्यों के आधार पर, योग्यता के आधार पर मतदान करना चाहिए, ताकि प्रदेश में स्वच्छ और स्वस्थ शासन व प्रशासन मिले. इससे ही प्रदेश की भलाई संभव है. बुनकर भाई हो या अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोग सभी को अपना मतदान जरूर करना चाहिए. मतदान से पहले एक बार प्रत्याशियों की योग्यता व कार्य का आकलन जरूर कर लें. अलीम अंसारी, बुनकर प्रतिनिधि ———परिवारवाद व वंशवाद की परंपरा लोकतंत्र के लिए घातक है. भाई-भतीजावाद, जाति और धर्म को छोड़ कर मतदान करें. उम्मीदवारों में से जो चरित्रवान हों, ईमानदार हों, वैसे लोगों का ही चयन करें. कारण, यह लोकतंत्र को बचाने का सबाल है. आपके हाथ में यही एक दिन है, उसके बाद के पांच साल उनके हाथ में होंगे, जिनका आप चयन करेंगे. अतएव सुशासन या कुशासन के भागी अंतत: आप ही होंगे. इसलिए सोच-समझ कर मतदान करें.डा देवेंद्र सिंह, साहित्यकार
BREAKING NEWS
नैतिक मूल्यों के आधार पर करें वोट
नैतिक मूल्यों के आधार पर करें वोट -शहर के विभिन्न क्षेत्र के प्रबुद्धजनों व प्रतिनिधियों ने की विधानसभा चुनाव में मतदान की अपील———स्वस्थ लोकतंत्र की यह पहली पहचान है कि ज्यादा से ज्यादा नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें, क्योंकि एक मत भी बहुत मायने रखता है. जाति, धर्म, संप्रदाय इन तमाम चीजों से ऊपर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement