14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भस्म हो जायेगी सरकार

भागलपुर: हुंकार रथ को लेकर नगर विधायक अश्विनी चौबे शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज पहुंचे तो दर्जनों की संख्या में मोटरसाइकिल सवार कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. रथ यात्रा के साथ यहां पहुंचने पर युवा मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश पांडेय, सोमनाथ शर्मा, शशि मोदी, पंकज कुमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने […]

भागलपुर: हुंकार रथ को लेकर नगर विधायक अश्विनी चौबे शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज पहुंचे तो दर्जनों की संख्या में मोटरसाइकिल सवार कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. रथ यात्रा के साथ यहां पहुंचने पर युवा मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश पांडेय, सोमनाथ शर्मा, शशि मोदी, पंकज कुमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने असुर शक्ति के नाश के लिए उन्हें तलवार भेंट किया.

हुंकार रथ यात्रा का स्वागत करने और इसमें शामिल होने आये कार्यकर्ताओं व आम लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री चौबे ने कहा कि जिस प्रकार मां दुर्गा की हुंकार से दानवों के सेनापति ध्रुमलोचन धू-धू कर जल गये थे, उसी प्रकार 27 अक्तूबर को पटना में नरेंद्र मोदी की हुंकार का केंद्र व राज्य सरकार सामना नहीं कर पायेगी और भस्म हो जायेगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जगह-जगह भाषण दे रहे हैं कि मेरी मां जब आंसू बहाती है तो वह भी देश के लिए ही होता है. पर राहुल को यह कहां पता है कि गरीब के घर में भोजन कैसे पकता है. टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज से हुंकार रथ का कारवां आगे बढ़ा तो रास्ते में कई जगहों पर लोगों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया.

उन्होंने मिरजान हाट में अपने सारथी श्याम जी साहा की नमो चाय दुकान का भी उद्घाटन किया. अलीगंज पहुंचने पर अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों ने शिकायत की कि पीसीसी सड़क तो बन गयी है,सफाई नहीं होती है. खलीफाबाग चौक पहुंचने पर जिला उपाध्यक्ष निरंजन साह, महामंत्री विष्णु शर्मा ने स्वागत किया. तातारपुर चौक पर अल्पसंख्यक मोरचा के जिला महामंत्री प्रोफेसर कैफी जुबैर, राजू अफाक व प्रदेश मंत्री अल्तमश बिहारी के नेतृत्व में बैंड बाजा के साथ फूल-माला पहना कर चौबे का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी, हरिवंश मणि सिंह, अरुण सिंह, राधा रानी सिंह, योगेंद्र मंडल, कमल गुप्ता, मुकेश, सोनू घोष, ब्रहदेव मंडल, शंकर चौधरी, पंकज, गुलशन, ललिता देवी, अंजली, प्रेमलता, सुधीर चौधरी, धनंजय पांडेय, पन्ना लाल, पूनम भगत, पुष्पा प्रसाद, शिवशंकर चौबे, छोटू घोष, फुरकान, सुरेंद्र पाठक,प्रमोद वर्मा, मिथिलेश शर्मा, संजय निषाद, सुनिल मंडल, भवेश गुप्ता, तारकेश्वर झा, संजय भगत, अरुण भगत, विकास यादव, दिलीप मालाकार, ज्ञानू गुप्ता, जामुन मंडल, चंडी शर्मा, प्रेम पांडेय, शकिल अहमद, नीरज, लाला पुजारी, नवीन राय, लालू शर्मा, संजय हरि, मनोज, अनिल गुप्ता, रंजीत सिन्हा, विंदेश्वरी साह, सज्जन साह, कुणाल सहित अन्य मौजूद थे.

इन स्थानों पर हुआ स्वागतखलीफाबाग चौक, तातारपुर चौक, नशरतखानी चौक, सुभाष चौक नाथनगर, नरगा चौक नाथनगर, सराय चौक, गुड़हट्टा चौक, मिरजानहाट, अलीगंज चौक सहित अन्य.

खली समर्थकों की कमी
नगर विधायक अश्विनी चौबे का हुंकार रथ जब भागलपुर शहर पहुंचा तो यहां भाजपा दो खेमा में बंटा हुआ नजर आया. पूरे रथयात्रा के दौरान कहीं भी सांसद समर्थक नजर नहीं आये.

जबकि यह रथयात्रा पटना में आयोजित नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली को लेकर निकाली गयी है. ऐसे में पार्टी के ही कुछ कार्यकर्ताओं के बीच इसकी चर्चा थी कि तमाम पार्टियां नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए एकजुट हो रही है तो भाजपा कार्यकर्ताओं को भी अपनी एकजुटता प्रदर्शित करनी चाहिए. हालांकि कोई भी कार्यकर्ता इस विषय में खुल कर कुछ भी नहीं बोल रहा था. चौबे की रथयात्रा जब टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज पहुंचा तो कार्यकर्ताओं के साथ-साथ वहां रैली में आये आम लोग भी आशान्वित थे कि सांसद समर्थक, उनके प्रवक्ता या अन्य लोग यहां अवश्य एक मंच पर आयेंगे. कार्यकर्ताओं को यह उम्मीद थी कि चौबे के केदारनाथ धाम से लौटने के दौरान जिस प्रकार सांसद शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर में उनकी अगवानी की थी, उसी प्रकार हुंकार रैली के शहर आगमन भी उनका स्वागत होगा, लेकिन उन्हें यहां निराशा ही हाथ लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें