23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलित आज भी झेल रहे अपमान : मीरा

गोराडीह (भागलपुर) : कांग्रेस नेता सह पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है, लेकिन भाजपा सांप्रदायिकता में विश्वास रखती है. अब यह जनता तय करेगी कि वह देश को अमन चैन की ओर ले जायेगी या सांप्रदायिकता की ओर. मीरा कुमार गुरुवार को कहलगांव विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत […]

गोराडीह (भागलपुर) : कांग्रेस नेता सह पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है, लेकिन भाजपा सांप्रदायिकता में विश्वास रखती है. अब यह जनता तय करेगी कि वह देश को अमन चैन की ओर ले जायेगी या सांप्रदायिकता की ओर. मीरा कुमार गुरुवार को कहलगांव विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत गोराडीह प्रखंड के गरहोतिया में कांग्रेस प्रत्याशी सदानंद सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा दलित आज भी अपमान झेल रहे हैं.
मनु स्मृति इसलिए लिखा गया था कि अगर दलित आगे बढ़े, तो उसका दमन कर देना है. अगर आज देश की राजनीति में दलित आभामंडल चमक रहा है, तो वह कांग्रेस की देन है. भाजपा और मोदी पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि किसी की पहचान उसके इतिहास से होती है. इतिहास के लिए कुरबानी जरूरी है.
लेकिन मैं पूछती हूं तुम्हारी पहचान क्या है? उन्होंने कांग्रेस के बारे में कहा कि यदि कांग्रेस भ्रष्टाचारी होती, तो सूचना का अधिकार कानून लागू नहीं करती.
केंद्र की सरकार चला रहे भगवान : आजाद
अंबा (औरंगाबाद) : केंद्र की सरकार खुद चल रही है या भगवान चला रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश में रह रहे हैं और वहां से लौट कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्हें जनता के कार्यों से कोई सरोकार नहीं है. ये बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहीं. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यूपीए सरकार में काफी कार्य हुआ है. 2007 में हाइस्कूल में मात्र दो लाख बेटियां पढ़ती थी, जो 2014 में बढ़ कर आठ लाख हो गया. महंगाई कमर तोड़ बढ़ गयी है.
दाल 200 रुपये किलो हो गयी है. ऐसे में गरीब को दाल रोटी भी नहीं मिल पा रहा है. पिछले क्षेत्रों के विकास के लिए चलायी जा रही बैकवर्ड रिजन फंड पर केंद्र सरकार समाप्त दी है. नवजवानों को नौकरी देकर रिझाने वाली भाजपा एक लोगों को रोजगार नहीं दी. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें