गोपालपुर: गोपलापुर थाना क्षेत्र के लत्तरा गांव के एक मछुआरा युवक सुमेश कुमार का अपराधियों ने गुरुवार की देर रात अपहरण कर लिया. अपहृत युवक के भाई ने गोपालपुर थाना में इसकी सूचना देते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. थानाध्यक्ष जनककिशोर सिंह ने दल-बल के साथ लत्तरा बहियार में देर रात में ही छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने सुमेश को अपराधियों के चंगुल से मुक्त करा लिया.
पुलिस ने हथियारों के साथ तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तीनों अपराधी लत्तरा गांव के ही फंटुश यादव, मंटू यादव, मोहित यादव हैं, जबकि अनुज यादव उर्फ ललन यादव फरार हो गया. अपराधियों के पास से दो मास्केट, दो देशी पिस्तौल एवं 15 गोलियां बरामद किया गया है. सुमेश के भाई द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में गिरफ्तार अपराधियों के अलावा छह अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है.
पूछताछ में सुमेश कुमार ने नवगछिया एसपी को बताया की गुरुवार की दोपहर उसने अपने खेत में मछली मारने के लिए जाल लगाया था. रात में खाना खा कर वह अपने खेत के पास स्थित बासा में सोया था. इसी बीच गांव के ही फंटुश यादव, अनुज यादव उर्फ ललन यादव, मंटू यादव और छह-सात नकाबपोश अपराधी बासा पर आ धमके. अपराधियों ने उसे पिस्टल सटा दिया. इसके बाद फंटुश यादव ने उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी. उसे लत्तरा बहियार स्थित बांस बिट्टा में ले जाया गया. इसी बीच गाड़ी की आवाज सुनाई दी, तो सभी अपराधी भागने लगे. थानाध्यक्ष जनक किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस ने अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ा और सुमेश कुमार को मुक्त कराया.