भागलपुर : झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा एनडीए प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए भागलपुर आये थे. उन्होंने बिहार में एनडीए की सरकार बनने की बात कहते हुए कहा कि बिहार में विकास बनाम जंगलराज की लड़ाई है़.
बुधवार की सुबह भागलपुर पहुंचे अर्जुन मुंडा भागलपुर भाजपा प्रत्याशी अर्जित शाश्वत सहित अन्य विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए आये. श्री मुंडा ने पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ललन पासवान के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.