यात्री बनकर भांप रहे मतदाताआें का मूडसंवाददाता, भागलपुरबिहार विधानसभा चुनाव में उतरे पार्टी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के कई तरीके अपनाये हैं. पार्टी कार्यकर्ताआें यात्री के रूप शहर में चलने वाले टेंपो में बैठ कर यात्रियों का मूड भांपते हैं. अपने दल के बारे में बताते हैं. अपने तर्क से पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील करते हैं. तिलकामांझी चौक पर अपराह्न दो बजे, यहां पर सवारी का इंतजार कर रहे सबौर क्षेत्र के रहने वाले टेंपो ड्राइवर संजय मंडल ने बताया कि वह कुछ दिनों से उनकी टेंपो में कभी महिला तो कभी पुरुष जीरोमाइल से लेकर रेलवे स्टेशन पर यात्री बन कर सवार होते हैं. टेंपो में बैठे सवारियों से पूछते हैं कि शहर चुनाव में किसकी हवा बह रही है. यात्री ने अगर उसकी विरोधी पार्टी की हवा होने की बात किया तो वह पहले कारण फिर अपने तर्कों के अाधार अपनी पसंद के पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की बात कहते हैं. ऑटो ड्राइवर मशाकचक निवासी राजू ने बताया कि आज सुबह एक महिला उसकी टेंपों में तिलकामांझी चौक पर सवार हुई. उस वक्त टेंपो में करीब आधा दर्जन महिला यात्री सवार थी. उक्त महिला ने सभी महिला यात्रियों से पूछा कि वह किसके पक्ष में वोट करेंगी तो एक महिला ने कहा कि वह क्यूं बताये कि वह किसको वोट देगी. लेेकिन महिला पूछती ही रही. टेंपोे ड्राइवर राजू ने बताया कि उक्त महिला हताश नहीं हुई और अपने पसंद के प्रत्याशी की प्रशंसा करने लगी. स्टैंड पर खड़े एक अन्य आॅटो ड्राइवर सुरेंद्र ने बताया कि इस तरह की बात तो आये दिन उसकी टेंपाे में भी होती है.
BREAKING NEWS
यात्री बनकर भांप रहे मतदाताओं का मूड
यात्री बनकर भांप रहे मतदाताआें का मूडसंवाददाता, भागलपुरबिहार विधानसभा चुनाव में उतरे पार्टी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के कई तरीके अपनाये हैं. पार्टी कार्यकर्ताआें यात्री के रूप शहर में चलने वाले टेंपो में बैठ कर यात्रियों का मूड भांपते हैं. अपने दल के बारे में बताते हैं. अपने तर्क से पार्टी के पक्ष में वोट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement