10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार मौका मांग रहा हूं, अगली बार आप खुद मौका देंगे : अमित शाह

भागलपुर : होटल श्रेयस में व्यवसायियों के साथ बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आप लोगों के हित की चिंता हमें है आप हमें पांच साल का मौका दीजिए. फिर पांच साल बाद वोट मांगने के लिए भागलपुर में अमित शाह नहीं आयेगा, बल्कि आप लोग खुद ही भाजपा के […]

भागलपुर : होटल श्रेयस में व्यवसायियों के साथ बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आप लोगों के हित की चिंता हमें है आप हमें पांच साल का मौका दीजिए. फिर पांच साल बाद वोट मांगने के लिए भागलपुर में अमित शाह नहीं आयेगा,
बल्कि आप लोग खुद ही भाजपा के हाथों में शासन की बांगडोर सौंप देंगे. आप बिहार में भाजपा को मजबूत करेंगे तो बिहार अगले पांच साल में तरक्की व खुशहाली के मामले में शीर्ष पर होगा. उन्होंने कहा कि बेहतर प्राकृतिक संसाधन, सर्वाधिक युवा और विकास की संभावना होते हुए भी बिहार विकास के 27वें पायदान पर रह गया, जबकि 29वें नंबर पर रहनेवाला झारखंड एक साल में ही विकास के मामले में तीन नंबर तक पहुंच गया.
आप लोग न तो मुख्यमंत्री चुनिये और न ही विधायक. आप विकास, सुरक्षा, 24 घंटे बिजली, भयमुक्त समाज के लिए भाजपा के पक्ष में न केवल लामबंद हों, बल्कि एक-एक व्यक्ति सौ-सौ लोगों तक मोबाइल-जनसंपर्क के जरिये भाजपा के पक्ष में जोड़िये.
बैठक में प्रमोद वर्मा, गिरधारी केजरीवाल, विनय जैन, प्रदीप जैन, प्राणेश राय, रूपेश साह, अमित साह, निरंजन साह, नीरज शुक्ला, शरत सलापुरिया, प्रेम यादव, प्रकाश डोकानियां, मोंटी जोशी, मुन्ना गांधी, नवीन ढांढानियां, लालू शर्मा, जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू, राम गोपाल पोद्दार, नारायण कोटरीवाल, गोपाल खेतरीवाल सहित शहर के व्यवसायी साथ थे़ वही प्राणेश राय और प्रदीप जैन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को सिल्क का गमछा ओढ़ा कर स्वागत किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें