Advertisement
टीएनबी, मारवाड़ी अगले चक्र में
टीएनबी कॉलेज की मेजबानी में इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता भागलपुर : टीएनबी कॉलेज में चल रही इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को तीन मुकाबला खेला गया. प्रतियोगिता में टीएनबी कॉलेज ने आरडी कॉलेज को 197 रन से, मारवाड़ी कॉलेज ने केडीएस कॉलेज को 109 रन और केएमडी कॉलेज ने मुरारका कॉलेज को चार विकेट […]
टीएनबी कॉलेज की मेजबानी में इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता
भागलपुर : टीएनबी कॉलेज में चल रही इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को तीन मुकाबला खेला गया. प्रतियोगिता में टीएनबी कॉलेज ने आरडी कॉलेज को 197 रन से, मारवाड़ी कॉलेज ने केडीएस कॉलेज को 109 रन और केएमडी कॉलेज ने मुरारका कॉलेज को चार विकेट से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया.
ग्राउंड एक पर खेले गये मैच में आरडी कॉलेज के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. टीएनबी कॉलेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 आेवर में आठ विकेट खोकर 241 रन का स्कोर किया. बल्लेबाजी में संतोष ने 79 रन, आयुष ने 33 रन व अविनाश ने 22 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में आरडी कॉलेज टीम के बबलू व रोहित ने क्रमश : दो -दो व नीतीश ने दो विकेट चटकाये.
जवाब में आरडी कॉलेज ने 17.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 44 रन ही बना सकी. टीएनबी की ओर से अविनाश प्रथम ने पांच, अंकुर व भानु ने क्रमश : दो -दो विकेट झटके. दूसरे ग्राउंड पर खेले गये मुकाबले में मारवाड़ी कॉलेज के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. टीम ने 40 ओवर में आठ विकेट खोकर 259 स्कोर किया. बल्लेबाजी में गौरव ने 106, जीएस राय ने 28 व बिहारी ने 27 रनों की पारी टीम के लिए खेली. केडीएस के खिलाड़ी मौसम व शाह आलम ने दो -दो विकेट झटके.
लक्ष्य पाने के लिए उतरी केडीएस कॉलेज की पूरी टीम 35.2 ओवर में 150 रन ही बना सकी. कुंदन ने 36 व अजय ने 31 रन बनाये. मारवाड़ी कॉलेज के खिलाड़ी बिहारी ने पांच विकेट चटकाये. ग्राउंड तीन पर खेले गये मुकाबले में मुरारका कॉलेज के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. टीम ने 30.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 147 रन का स्काेर किया.
संजीत ने 40 व दीपक ने 31 रन का योगदान दिया. केएमडी कॉलेज के गेंदबाज सन्नी ने चार व कुणाल ने तीन विकेट झटके. जवाब में केएमडी कॉलेज की टीम ने 27. 3 ओवर में छह विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन जुटा ली. मुरारका टीम के अमित व विशाल ने क्रमश : दो -दो विकेट झटके. निर्णायक की भूमिका अनिल गुप्ता, नरेंद्र, राजेश मंडल, धमजंय, विनय झा व अभय कुमार ने निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement