10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एत्ते महंगो, लेकिन लै ले त पड़बे करतै

भागलपुर : पुत्र के कल्याण का पर्व जिउतिया का नहाय -खाय रविवार को और व्रत पूजा सोमवार को है. जिउतिया पर्व को लेकर बाजार में फल, सब्जी की बिक्री सामान्य दिनों से पांच गुनी हुई. खाजा-खज्जी व जितमान धागा की दुकानें सज गयी. शनिवार को 80 रुपये झिंगली, 140 रुपये खमरूआ, बैगन 40 रुपये किलो […]

भागलपुर : पुत्र के कल्याण का पर्व जिउतिया का नहाय -खाय रविवार को और व्रत पूजा सोमवार को है. जिउतिया पर्व को लेकर बाजार में फल, सब्जी की बिक्री सामान्य दिनों से पांच गुनी हुई. खाजा-खज्जी व जितमान धागा की दुकानें सज गयी.
शनिवार को 80 रुपये झिंगली, 140 रुपये खमरूआ, बैगन 40 रुपये किलो व भाटा 70 रुपये किलो बिके. जबकि इन सब्जियों के दाम सामान्य दिनों में तिगुने-चौगुने कम होते हैं. इसके अलावा नौनी साग 10 रुपये पाव, एक रुपया प्रति पीस झिंगली पत्ता की बिक्री हुई.
फलों के तेवर भी कम नहीं रहे. खीरा की बिक्री 40रुपये किलो, तो अमरूद 60 रुपये किलो तक हुई. अन्य फलों के दाम भी सामान्य दिनों से पांच से 10 रुपये किलो बढ़ गये थे. कुल मिला कर व्रतियों ने पर्व को लेकर इन दामों व महंगाई की परवाह नहीं की और बढ़े दामों में ही खरीदारी की. उनका कहना था कि एत्ते महंगो छै, लेकिन लै ले ते पड़ते ही.
सब्जी दुकानदार चंद्रशेखर प्रसाद कुसुम ने बताया कि सब्जी के दाम अभी ठीकठाक चल रहा है. हालांकि हर वर्ष इन पर्वों में दाम दोगुने-चौगुने हो ही जाते हैं. ग्राहक भी पर्व को देखते हुए न चाहते हुए भी सब्जी की खरीदारी करते हैं. ऐसे में जिस चीज की मांग अधिक होगी, तो उसका दाम बढ़ना तय है.
फल व्यवसायी ठाकुर पोद्दार ने बताया कि खीरा और अमरूद को छोड़ कर हर फलों के दाम पर्व को लेकर प्रति किलो में पांच से 10 रुपये तक बढ़े हैं. ऐसे में यह महंगाई का असर नहीं है. जितमान धागा के विक्रेता राम प्रकाश ने बताया कि हर धागा पांच से 10 रुपये में बिक रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें