हर घर में पानी कनेक्शन के साथ लगेगा मीटर भी
Advertisement
अक्तूबर से शहर में बिछेगी नयी पाइप लाइन
हर घर में पानी कनेक्शन के साथ लगेगा मीटर भी तीन साल की है योजना भागलपुर : शहर में नयी पाइप बिछायी जायेगी. शहर के लगभग छह लाख की आबादी वाले सभी घरों में पानी का कनेक्कशन भी होगा. 525 करोड़ की जलापूर्ति योजना के तहत शहर में पैन इंडिया कंपनी अक्तूबर के अंतिम सप्ताह […]
तीन साल की है योजना
भागलपुर : शहर में नयी पाइप बिछायी जायेगी. शहर के लगभग छह लाख की आबादी वाले सभी घरों में पानी का कनेक्कशन भी होगा.
525 करोड़ की जलापूर्ति योजना के तहत शहर में पैन इंडिया कंपनी अक्तूबर के अंतिम सप्ताह से पाइप लाइन बिछाने का काम करेगी. हर वार्ड के हर गली के घरों तक पाइप लाइन बिछायी जायेगी.
पैन इंडिया कंपनी तीन साल में पाइप लाइन बिछाने के काम को पूरा करेगी. अभी शहर में पुराने पाइप लाइन से पानी की सप्लाइ होती है और उस पाइप लाइन में छेद ही छेद है.
हर घर में सप्लाइ का पानी जायेगा
अभी तक निगम द्वारा शहर के 16 हजार लोगों को ही सप्लाइ वाटर का कनेक्क्शन दिया गया है. शहर में चार लाख से भी अधिक जनसंख्या है.
पैन इंडिया सभी घरों में पानी का कनेक्क्शन देगी. शहर मेें आधी आबादी निगम के जनता नल पर निर्भर है.
16 नये जल मीनार का भी होगा निमाण
पैन इंडिया पाइप लाइन बिछाने के साथ शहर में 16 नये जल मीनार का निमार्ण करेगी. जल मीनार वैसे स्थानों पर होगा जहां से उसके आसपास के इलाकों में इसी मीनार से पानी की सप्लाइ हो जाये. एक और इंटक वेल का निर्माण कार्य होगा.
पाइप लाइन बिछाने के बाद हर घर में पैन इंडिया द्वारा पानी का मीटर लगाया जायेगा,ताकि हर घर में एक दिन में पानी का कितनी खपत होती है यह पता लगे. पैन इंडिया की हेड पीआरओ रानी चौबे ने बताया अक्तूबर के अंतिम सप्ताह से पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो जायेगा.
पाइप लाइन बिछाने के साथ -साथ जल मीनार का निमार्ण कार्य शुरू होगा. तीन साल तक पाइप लाइप बिछाने का कार्य होगा. मेयर दीपक भुवानियां ने बताया कि शहर में नयी जलापूिर्त योजना के तहत हर घरों में 24 घंटे पानी की सप्लाइ होगी. हर घर में पानी का कनेक्क्शन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement